तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को रौंदा,एक की मौत, दो घायल

धनबाद।झारखण्ड के धनबाद जिले के कतरास में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दो लोग घायल हो गए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया हादसे के बाद पुलिस ने कार और बाइक को जब्त कर लिया है।

बताया जाता है कि कतरास-फुलारीटांड़ रोड के भटमुड़ना ढलान के पास तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर ने बाइक सवार को रौंद दिया।इससे बाइक पर सवार बेहराकुदर के दुनियालाल सिंह (40 वर्ष) नामक युवक की मौत हो गयी, जबकि बेहराकुदर के ही बाइक सवार कुंदन सिंह और कार सवार आयुष यादव गंभीर रूप से घायल हो गए।सड़क हादसे की सूचना मिलने पर कतरास पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बाइक एवं स्विफ्ट डिजायर को जब्त कर लिया।

सड़क हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गयी। स्विफ्ट डिजायर आकाशकिनारी के स्वर्गीय मनोज यादव की बतायी जा रही है।लोगों ने बताया कि स्विफ्ट डिजायर काफी तेज गति से छाताबाद की तरफ से भटमुड़ना की ओर जा रही थी। इसी दौरान कार ने बाइक सवार को रौंद दिया।

error: Content is protected !!