सुरेश्वर महादेव मंदिर से भव्य शिव-बारात निकलेगी,मंदिर समिति ने बैठक में लिया निर्णय…..
राँची।महाशिवरात्रि के मौके पर शिव बारात को लेकर सुरेश्वर महादेव मंदिर में एक बैठक हुई।जिसमें मंदिर समिति की ओर से निर्णय लिया गया कि 18 फरवरी को शाम 6 बजे मंदिर प्रांगण से भव्य शिव बारात निकलेगी।शिव बारात की भव्य झांकी सुरेश्वर महादेव मंदिर केतारी बाग़ान से इंदिरा गांधी चौक चुटिया तक जाएगी।वहां से प्राचीन श्री राम मंदिर चुटिया में पहुँचेगी और अनुष्ठान वहीं होगा।
इस सम्बंध में शुक्रवार देर शाम सुरेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में एक बैठक की गई।बैठक की अध्यक्षता करते हुए समिति के अध्यक्ष सुरेश साहू ने कहा कि मंदिर के प्राणप्रतिष्ठा के बाद हमें पहला अवसर मिल रहा है कि हम महाशिवरात्रि में भव्य शिव बारात निकलने वाले हैं इसलिए समिति के सभी सदस्यों को तन मन धन से लग जाना चाहिए ताकि कार्यक्रम को अनूठा बनाया जा सके।बैठक में काफी संख्या में लोग जुटे थे।सभी ने अपना अपना विचार और सुझाव रखा।उसके बाद निर्णय लिया गया।बता दें इस बैठक से पूर्व में भी कई बैठक हुई थी।उसमें निर्णय लेने के बाद शोभायात्रा/शिव बारात में कई तरह के झांकी निकालने वाले कलाकार और भजन मंडली,कार्यक्रम में अन्य प्रदर्शन करने वाले कलाकारों ,साउंड सिस्टम की बुकिंग कर दी गई है।
कार्यक्रम को सुचारू रुप से चलाने के लिए एक संचालन समिति बनाई गई जिसमे संचालन समिति को विस्तार कर कई सदस्य की संचालन समिति बनाई गई जो इस प्रकार है।सुरेश साहू,पद्मश्री मुकुंद नायक,आलोक कुमार,रामशरण तिर्की, गुंजा तिर्की, कृष्णा साहू, संतोष कुमार,संजय कुमार, गोपाल प्रसाद ,विक्रम साहू,अशोक पुरोहित, अविचल सिंह ,ज्ञानी महतो ,दशरथ सिंह ,अनिल सिंह, राज कुमार महतो ,राजू साहू, विजय तिर्की, प्रकाश चौधरी ,महानंद महतो,अमन साहू, रुपेश केसरी ,किशोर नायक,रोहित सिंह,गौतम साहू,धनंजय सिंह, राजदीप किशोर ,राजेश गुप्ता ,नंद किशोर ठाकुर ,अभी साहू ,रमेश साहू,गौतम देव,नरेंद्र साहू, रंजन शर्मा ,कालेश्वर साहू, दिनेश साहू ,अमित कुमार, रंजीत राम,छत्रधारी महतो ,दिलीप साह अन्य लोगों को शामिल किया गया।
पहली बार सुरेश्वर महादेव मंदिर से महाशिवरात्रि के मौके पर शिव बारात निकलेगी।स्वर्णरेखा नदी तट स्थित विशालकाय मन्दिर में बीते वर्ष सुरेश्वर महादेव के रूप में शिवलिंग की स्थापना हुई है।इसलिए पहली बार मंदिर से शिव बारात निकलेगी और भव्य झांकी के साथ निकलेगी।इसके लिए मंदिर समिति की ओर से तैयारियां की जा रही है।मंदिर समिति और शिव बारात समिति ने निर्णय लिया है कि बारात शाम 6 बजे निकल जाएगी।जिसमें भारी संख्या में लोग शामिल होने का अनुमान है।