हजारीबाग:घर के प्लास्टर को लेकर हुए विवाद में जमकर मारपीट,एक महिला की मौत, चार घायल,पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

 

हज़ारीबाग।झारखण्ड के हजारीबाग जिले के कटकमसांडी पेलावल ओपी क्षेत्र के रोमी अलगड़िहा गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट में दो महिला समेत पांच लोग घायल हो गए। इनमें एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी।मृतका का नाम नसीमा बानो बताया जा रहा है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।बताया जा रहा है कि दीवार का प्लास्टर करने को लेकर हुए विवाद में मारपीट हुई है।

इस घटना के सम्बंध में मृतका की पुत्री तबस्सुम यास्मीन ने बताया कि घर के प्लास्टर को लेकर विवाद हुआ और मारपीट की घटना घटी है। पड़ोसी मुजाहिद और उसके परिवार जबरन उनकी जमीन पर खूंटा-डंडा गाड़कर प्लास्टर करना चाहते थे।इसका विरोध करने पर 31 मार्च की शाम अचानक 20-25 लोग घर में हरवे-हथियार से लैस होकर घुस गए और मारपीट की घटना को अंजाम दिया। इसमें पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। इलाज के दौरान मां नसीमा बानो की मौत हो गयी।उन्होंने ने बताया कि हमलोग मूल रूप से इचाक गांव के रहनेवाले हैं।रोमी में 2015 में जमीन खरीदी। 2017 से घर बनाकर रह रहे हैं, जबकि विवादित पक्ष के लोग चतरा जिले के पथलगड़ा गांव के रहनेवाले हैं। वे भी 2015-16 से घर बनाकर रह रहे हैं। विवादित पक्ष के लोगों ने अपनी पूरी जमीन पर घर बना लिया और उनकी जमीन की ओर से प्लास्टर व अन्य काम करना चाहते थे और हमेशा विवाद किया करते थे। मना करने पर जानलेवा हमला कर दिया।

घायलों में अब्दुल कादिर बक्स (60 वर्ष) पिता स्व मो जहूर, नसीमा बानो (55 वर्ष), पति अब्दुल कादिर बक्स, इनके दो पुत्र और एक पुत्री फिरदौश केशर (32 वर्ष), सरफराज केशर (28 वर्ष) व पुत्री तरन्नूम साहिन (30 वर्ष) शामिल है। इनमें इलाज के दौरान नसीमा बानो की मौत शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हो गयी। अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। शव को पेलावल ओपी पुलिस ने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

error: Content is protected !!