Ranchi:तमाड़ में शराबी पति ने पत्नी को लाठी से पीटकर मार डाला…आरोपी पति फरार..
राँची।झारखण्ड के राँची जिले के तमाड़ थाना क्षेत्र की सुदूर पहाड़ी ऊपर स्थित नक्सल प्रभावित गुंटी गांव में एक शराबी पति ने 19 वर्षीय पत्नी सुनीता मुंडा को लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी।यह घटना बुधवार की है।पुलिस को घटना की जानकारी गुरुवार को मिली।उसके बाद पुलिस कार्रवाई में जुटी है।
बताया जाता है कि गुंटी गांव निवासी सुखलाल मुंडा गांव में बाहाबुरू पर्व देखकर देर रात शराब के नशे में घर लौटा था। घर पर पत्नी अपनी बच्ची के साथ सोयी हुई थी। दोनों के बीच बकझक होने लगी। इसी बीच सुखलाल ने अपनी पत्नी को लाठी से पीटने लगा जिससे वह गिरकर बेहोश हो गई और सुखराम सोने चला गया।सुबह जब उठा तो देखा पत्नी मरी पड़ी है वह दिन भर चुपचाप रहा।
इधर गांव वालों को जब जानकारी हुई तो इसकी सूचना गुरुवार को तमाड़ थाने में दी। पुलिस घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। इधर, पुलिस के आने की भनक मिलते ही आरोपी फरार हो गया। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।