#Ranchi:ट्यूशन पढ़ने जा रहे पांचवी क्लास के एक बच्चे की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई।

ट्यूशन पढ़ने जा रहे बच्चे की सड़क दुर्घटना में मौत

राँची।सड़क हादसे में पांचवी क्लास के छात्र की दर्दनाक मौत।छात्र ट्यूशन पढ़ने जा रहा था उसी बीच ये हादसा हो गया।नामकुम रिंग रोड के मरम्मती कार्य कर रही अल्फा मैक्स कंपनी के हाईवा ने 12 वर्षीय दीपक कुमार जायसवाल को टक्कर मार दी जिससे घटना स्थल पर ही बच्चे की मौत हो गई।दीपक तुपुदाना के टोनको तालईपिढी के रहने वाले खुशबू कुमार जयसवाल का पुत्र था दीपक ब्रिजफोर्ड स्कूल में पांचवी का छात्र था जानकारी के अनुसार दीपक घर से ट्यूशन पढ़ने जा रहा था।इसी दौरान डुंगरी रिंग रोड के मरम्मती कार्य में लगे।हाईवा के ड्राइवर ने लापरवाही से वाहन चालाते हुए उसे अपनी चपेट में ले लिया।मौके पर ही दीपक की मौत हो गई।मौके पहुंची पुलिस ने गाड़ी जप्त कर थाना ले गई।वहीं छात्र का शव रिम्स भेज दिया।मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क के कार्य कर रहे वाहन ड्राइवर को पहले भी कई बार चेतावनी दिया गया।लापरवाही से गाड़ी ना चलायें फिर भी नहीं माने।आखिर एक बच्चे की जान ले ही लिया।पुलिस मामले की जांच कर रही है।

error: Content is protected !!