लातेहार में 10 हजार घूस लेते हुए राजस्व कर्मचारी गिरफ्तार, एक अन्य भी हिरासत में…पलामू एसीबी टीम ने कार्रवाई की…
लातेहार।झारखण्ड के पलामू एसीबी की टीम ने मंगलवार को लातेहार में 10 हजार रुपए घूस लेते राजस्व कर्मचारी सुशील कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी राजस्व कर्मचारी जमीन के म्यूटेशन के नाम पर पैसे मांग रहा था। एसीबी की टीम ने आरोपी को अंचल कार्यालय के पास से ही गिरफ्तार किया है।हालांकि टीम ने एक अन्य राजस्व कर्मचारी को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
बताया गया कि लातेहार के एक सूचक के द्वारा एसीबी के पास शिकायत दर्ज कराई थी कि राजस्व कर्मचारी के द्वारा जमीन म्यूटेशन के लिए रिश्वत की मांग की जा रही है।सूचक के आवेदन के बाद एसीबी की टीम के द्वारा मामले की तहकीकात की गई। जब शिकायत को सही पाया गया तो मंगलवार को आरोपी कर्मचारी को गिरफ्तार करने की योजना बनाई गई। राजस्व कर्मचारी के द्वारा सूचक को पैसे लेकर बुलाया गया।सूचक ने जैसे ही आरोपी राजस्व कर्मचारियों को पैसे दिए, वैसे ही एसीबी की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान वहां एक अन्य राजस्व कर्मचारी भी उपस्थित थे।एसीबी की टीम ने उन्हें भी पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
इधर, एसीबी की टीम के द्वारा एक साथ दो राजस्व कर्मचारियों को रिश्वत लेते पकड़े जाने की घटना के बाद हड़कंप मच गया। जिस समय आरोपियों की गिरफ्तारी हुई, उस समय बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां मौजूद थे। एसीबी की टीम भी आम लोगों की तरह ही कार्यालय के आसपास घूम रही थी।थोड़ी देर में जैसे ही निगरानी की टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार किया, वैसे ही कार्यालय परिसर में हड़कंप मच गया। हालांकि निगरानी की टीम के द्वारा स्थानीय पुलिस को भी घटना के बाद बुला लिया गया था ताकि किसी प्रकार का कोई हंगामा न हो।इसके बाद आरोपियों की छानबीन की गई और निगरानी की टीम उन्हें अपने साथ गिरफ्तार कर पलामू ले गई।