राजधानी राँची में खुजली पाउडर छिड़ककर अपराधियों ने तीन लाख रुपये लूट लिया…पूरी घटना सीसीटीवी में कैद…
राँची।राजधानी राँची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र में एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम देकर अपराधी भाग निकला है।जानकारी के अनुसार,अरगोड़ा थाना क्षेत्र के सहजानंद चौक के पास एक कारोबारी के शरीर पर खुजली वाला पाउडर छिड़ककर दो अपराधियों ने कारोबारी से रुपये से भरा बैग झपट लिया और फरार हो गए। बैग तीन लाख रुपये कैश था।मामले की जनकारी मिलने के बाद अरगोड़ा पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। छिनतई की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।
बताया जाता है कि अरगोड़ा थाना क्षेत्र के सहजानंद चौक के पास शनिवार को दिन के करीब डेढ़ बजे दो बाइक सवार अपराधियों ने मनोरंजन मनीष नाम के एक कारोबारी से तीन लाख रुपये झपट लिए और फरार हो गए।मनोरंजन अपने एक मित्र के साथ राँची के कचहरी चौक स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से एक व्यक्ति को पेमेंट करने के लिए तीन लाख रुपये निकाल कर अरगोड़ा की तरफ से जा रहे थे। उसी दौरान अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है।
पीड़ित मनोरंजन ने बताया कि बैंक से निकलते ही उनके पूरे शरीर में खुजली होने लगी थी। जिसके बाद उन्होंने रास्ते में एक मेडिकल दुकान पर रुक कर अपना इलाज भी कराया।इसी दौरान जब वे अरगोड़ा थाना क्षेत्र में सहजानंद चौक के पास रुके तभी दो बाइक सवार आए और पैसे से भरा बैग झपट कर फरार हो गए।मनोरंजन के अनुसार बैंक में ही किसी ने उनपर खुजली वाला पाउडर डाल दिया था, लेकिन तब वे समझ नहीं पाए थे।
सीसीटीवी फुटेज में बाइक सवार दो अपराधी पीड़ित व्यक्ति से बैग छिनतई करते दिख रहा है।पीड़ित व्यक्ति फोन में बात करते हुए पैदल सड़क पार कर रहा था उसी दौरान बाइक सवार अपराधी ने बड़ी चालाकी से बैग झपट लिया और किशोरगंज की ओर भाग निकला।
वहीं, मामले को लेकर अरगोड़ा थाना प्रभारी आलोक सिंह ने बताया की अपराधी बैंक से ही मनोरंजन का पीछा कर रहे थे। थाना प्रभारी ने बताया कि अपराधियों को उम्मीद थी की खुजली की वजह से कहीं न कहीं रास्ते में जरूर रुकेंगे, जहां पैसे से भरा बैग छीन लिया जाएगा। मनोरंजन रास्ते में मेडिकल दुकान में रुके, इस वजह से रास्ते में दोनों अपराधी अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाए।लेकिन जैसे ही वे खुजली से परेशान होकर अरगोड़ा में थोड़ी देर के लिए रुके, वहीं अपराधियों को मौका मिल गया और वे पैसे से भरा बैग झपट कर फरार हो गए।
जिन अपराधियों के द्वारा छिनतई की घटना को अंजाम दिया गया है, उनकी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद यह पता चल रहा है कि दोनों अपराधी कारोबारी का बैंक से पीछा कर रहे थे।सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों अपराधियों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।
मछली खरीदने पहुँचीं महिला से चेन छिनतई
इधर धुर्वा थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह मछली खरीदने शहीद मैदान के पास मछली बाजार पहुँची महिला से बाइक सवार चेन स्नेचरों ने चेन छिनतई कर फरार हो गया।महिला ने बतायी की मछ्ली खरीदने मछली बाजार जैसे पहुँची वैसे ही बाइक सवार अपराधियों ने उसके गले से चेन छीनकर फरार हो गया।चेन की क़ीमत करीब डेढ़ लाख रुपये थी।महिला पहले जगरनाथपुर पहुँची वहां बताया कि मामला धुर्वा थाना क्षेत्र में पड़ेगा।फिर धुर्वा थाना में मामला दर्ज करायी है।पुलिस जांच में जुटी है।
बता दें शहर में अपराधियों ने जिस तरह हर दिन घटना को अंजाम दे रहा है।लगता है अपराधियों में पुलिस का डर बिल्कुल नहीं है।बीते कई दिनों से चेन छिनतई की घटना बढ़ गई है।पुलिस सिर्फ सीसीटीवी फुटेज खंगलाने में जुटी है।
आर्मी जवान की पत्नी से चेन छिनतई
राँची के डुमरगदा महावीरनगर निवासी ममता ओझा से बाइक सवार अपराधियों ने उनके गले से सोने का चेन छीनकर फरार हो गए। घटना शुक्रवार की है। ममता के पति अभिषेक ओझा भारतीय सेना में जम्मू में पदस्थापित हैं। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह शुक्रवार शाम छह बजे सहेली अनुपा के साथ पितांबर अपार्टमेंट जा रही थीं। वहां से वह दवा लेकर शिव मंदिर के पास पहुंची तभी बाइक सवार दो अपराधी और गले से सोने की चेन झपटकर भाग गए। उन्होंने शोर मचाया, लेकिन कोई आगे नहीं आया। इसके बाद उन्होंने खेलगांव थाना में मामला दर्ज कराया।