लातेहार में नक्सलियों ने जमकर मचाया उत्पात,मुंशी की गोली मारकर हत्या, वाहनों को फूंका..
लातेहार।झारखण्ड के लातेहार जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र के ओरसापाट गांव में बुधवार की देर रात नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगी दो गाड़ियों में आग लगा दी।जबकि सड़क निर्माण कार्य के मुंशी मोहम्मद अयूब की गोली मारकर हत्या कर दी।घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम घटनास्थल पहुंची। एसपी कुमार गौरव ने इस घटना की पुष्टि की है।मिली जानकारी के अनुसार,लातेहार का ओरसापाट का इलाका छत्तीसगढ़ से बिल्कुल सटा है।यहां एक सड़क बनाई जा रही है।बुधवार रात लगभग 10 की संख्या में नक्सली घटनास्थल पर पहुंचे और वहां खड़ी एक जेसीबी में आग लगा दी।जिससे जेसीबी पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
नक्सलियों ने एक अन्य वाहन में भी आग लगाई लेकिन वह वाहन आंशिक रूप से ही जल सका। इसके बाद नक्सलियों ने निर्माण कार्य के मुंशी मोहम्मद अयूब को कब्जे में लिया और पिटाई करने के बाद उसे गोली मार दी। जिससे अयूब की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।नक्सली काफी देर तक घटनास्थल पर जमे रहे। इसके बाद नक्सली नारेबाजी करते हुए वहां से चले गए।घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन आरंभ कर दी है।
एसपी ने बताया कि लातेहार जिले में नक्सलियों के कमजोर होने के बाद से नक्सली छिटपुट घटनाओं को अंजाम देते थे।लेकिन इस बार नक्सलियों ने वाहनों को जलाने के साथ-साथ एक व्यक्ति को गोली भी मार दी। संभावना जताई जा रही है कि अपने समाप्त हो रहे वर्चस्व को कायम रखने के लिए नक्सलियों ने इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया है।फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस द्वारा इलाके को सील कर दिया है और नक्सलियों के खिलाफ इलाके में सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।