35 बच्चों से भरी स्कूल बस और हाइवा में टक्कर,हाईवा चालक सहित छह घायल…
राँची/खूंटी।राँची-खूंटी मार्ग में गुरुवार की सुबह एक स्कूल बस और हाइवा में टक्कर हो गयी।इस दुर्घटना में बस में सवार 35 स्कूली बच्चे बाल-बाल बचे। हालांकि, हाइवा चालक और बस में सवार पांच बच्चे घायल हो गये।घायलों का खूंटी-तमाड़ पथ पर स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज किया गया।वहीं, हाइवा चालक बुधन लाल मुंडा हाइवा के केबिन में फंस गया था। बड़ी मशक्कत से बाहर निकाला गया। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया। उसका एक पैर टूट गया है।
जानकारी के अनुसार गिट्टी लदा हुआ हाइवा (जेएच01डीडी-4252) हुटार की ओर से खूंटी की तरफ आ रहा था।इसी क्रम में तजना नदी के समीप स्कूली बस (जेएच01एएस-2851) से टक्कर हो गयी।बस में टेंडर हार्ट स्कूल के 35 बच्चे बैठे थे।घटना के बाद बच्चे भयभीत होकर चिल्लाने लगे। घटना की जानकारी मिलते ही कई अभिभावक और पुलिस मौके पर पहुंची।इसके बाद घायलों को इलाज के लिए भेज दिया गया। वहीं, बच्चों को दूसरे बस से स्कूल भेज दिया गया।