प्रेमिका की गोली मारकर हत्या,प्रेमी ने खुद को किया शूट…! दोनों के शव पटना के मरीन ड्राइव में सीढ़ियों पर मिला…पास ही पड़ा था कट्‌टा

 

पटना।बिहार की राजधानी पटना के दीघा मरीन ड्राइव में शुक्रवार को प्रेमी-प्रेमिका की लाश मिली है।युवक युवती के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि प्रेमी ने पहले प्रेमिका को शूट किया इसके बाद खुद को गोली मार ली।दोनों के शव जनार्दन घाट की सीढ़ियों पर पड़े थे। पास ही वो कट्‌टा था जिससे दोनों की मौत हुई है। मौके से पुलिस को एक बैग भी मिला है।

लड़के का नाम राहुल राज है। वो मधुबनी का रहने वाला है। लड़की का नाम अर्पिता उर्फ सुरभि है। वो वैशाली के लालगंज की रहने वाली थी।बताया जा रहा है कि दोनों काफी देर से दीघा घाट की सीढ़ियों पर बैठे हुए थे। थोड़ी देर बाद दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद प्रेमिका की हत्या कर प्रेमी ने खुद को गोली मार ली।

वहीं,सूचना मिलते ही मौके पर दीघा थाने की पुलिस और अधिकारी पहुंचे। आसपास के लोगों और दुकानदारों से घटना को लेकर जानकारी ली। जांच में FSL और डॉग स्क्वॉड की टीम की मदद ली जा रही है।

SP स्वीटी सहरावत ने बताया, ‘मौके से खोखा और एक कट्टा मिला है। लड़के की आधार कार्ड से पहचान हुई है। लड़के का नाम राहुल राज है और वह मधुबनी का रहने वाला है। उसके बैग से एक जिंदा कारतूस भी मिला है। उसके परिजन मौके पर मौजूद हैं। वहीं, लड़की का नाम अर्पिता उर्फ सुरभि है, जो लालगंज वैशाली की रहने वाली है।’

error: Content is protected !!