सीबीआई ने दो प्रतिशत घूस लेने वाले गैरिसन इंजीनियर को दबोचा,ठेकेदार से 40,500 रुपये घूस लेते पकड़ा गया…

राँची।सीबीआई ने राजधानी राँची में 40 हज़ार 500 रुपये घूस लेते हुए इंडियन डिफेंस सर्विस से गैरिसन इंजीनियर साहिल रतुसरिया को गिरफ़्तार किया है।गैरिसन इंजीनियर एक ठेकेदार के 27 लाख के बिल के भुगतान के लिए दो प्रतिशत की दर से 54 हज़ार रुपये घूस मांग रहा था। सीबीआई राँची की टीम ने घूस लेते हुए उसे बुधवार की शाम को क्लब रोड में स्थित दफ्तर से IDSE, EE, Garrison Engineer,GE, Ranchi को गिरफ़्तार किया।गिरफ्तारी के बाद सीबीआई अधिकारियों का एक दल गैरिसन इंजीनियर के नामकुम स्थित एमएच कैम्पस में उनके आवास में छापेमारी कर रही है।

ठेकेदार से सीबीआई से इस बात की शिकायत की थी कि उसने काम के बाद 27 लाख रुपये का बिल भुगतान के लिए जमा किया है।लेकिन गैरिसन इंजीनियर बिल के भुगतान के लिए दो प्रतिशत की दर से कमीशन की मांग कर रहे हैं। ठेकेदार की शिकायत के सत्यापन के बाद सीबीआई ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की। शिकायत की सत्यापन के दौरान ठेकेदार ने कमीशन की रकम किस्त देने की पेशकश की। इसे गैरिसन इंजीनियर ने स्वीकार कर लिया।इसके बाद सुनियोजित तरीके से सीबीआइ अधिकारियों के दल ने गैरिसन इंजीनियर के घूस लेते उसके कार्यालय से गिफ्तार किया।खबर लिखे जाने तक इंजीनियर के घर पर छापेमारी जारी है।

CENTRAL BUREAU OF INVESTIGATION
(INFORMATION SECTION)
5-B, CGO COMPLEX, LODHI ROAD
NEW DELHI- 110003

Press Release
Dated: 19.03.2025

CBI apprehends accused IDSE, EE, Garrison Engineer, GE, Ranchi for demanding and accepting bribe of Rs. 40,500/- from the complainant

Central Bureau of Investigation (CBI) has apprehended accused IDSE, EE, Garrison Engineer, GE, Ranchi for demanding and accepting bribe of Rs.40,500/- from the complainant.

A case was registered by CBI on 19.03.2025 against said IDSE, EE, Garrison Engineer, GE, Ranchi on allegations that accused demanded a bribe of Rs. 54,000/- i.e. 2% of pending bills from the complainant. It was also alleged that the complainant’s firm carried out civil work and submitted bills of Rs. 27,00,000/- (approx). The accused public servant allegedly kept the bills pending for extracting bribe amount of Rs. 54,000/- i.e. or approx. 2% of the bill amount. After negotiation, accused agreed to accept bribe of Rs. 40,500/- i.e. @ 1.5% of pending bills.

CBI laid a trap and caught accused red-handed for demanding and accepting bribe of Rs. 40,500/- from the complainant.

Searches are being conducted by CBI at the residential and official premises of the accused.

Investigation is continuing.

 

error: Content is protected !!