तेज रफ्तार में बाइक घर से टकराई… दो युवकों की मौके पर मौत, एक गंभीर
पलामू।झारखण्ड के पलामू जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है,जबकि एक युवक गंभीर रूप से जख्मी है। जख्मी युवक को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में भेजा गया है।घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और पूरे मामले में छानबीन कर रही है तीनों युवक लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के दारुडीह के रहने वाले हैं। घटना की जानकारी परिजनों को भी दी गई है।बताया जाता है कि एक बाइक तीन युवक लहोली के मस्ती में जा रहे थे।इसी क्रम में उनकी बाइक लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के महावीर मोड़ के पास एक घर से टकरा गई थीमइस घटना में दो युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद लेस्लीगंज थाना प्रभारी राजू कुमार गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जख्मी युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।
लेस्लीगंज थाना प्रभारी राजू कुमार गुप्ता ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दो युवकों की मौत हुई है, युवक की बाइक घर से टकरा गई थी।उन्होंने बताया कि एक युवक के परिजन मौके पर पहुंचे हैं।हादसे में कुंदन कुमार राम, अंदीप कुमार की मौत हो गई है।जबकि गंभीर रूप से अमन कुमार जख्मी है।तीनों लेस्लीगंज के दारुडीह के रहने वाले हैं।
इधर होली को लेकर पलामू पुलिस ने नेशनल हाइवे और स्टेट हाइवे पर निगरानी को बढ़ा दिया है।होली के दौरान अक्सर नशे में लोग दुर्घटना का शिकार होते हैं।