कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू के घर मातम…गांव में पसरा सन्नाटा…

 

राँची।झारखण्ड एटीएस के साथ हुए मुठभेड़ में मारे गए कुख्यात अपराधी अमन साहू के घर पर मातम का माहौल है।राँची जिले के बुढ़मू स्थित अमन के घर पर परिजन सदमे में है।अमन साहू के गांव मतवे में सन्नाटा पसरा हुआ है।कोयला क्षेत्र में आतंक का पर्याय और 100 से अधिक गंभीर आपराधिक मामलों का आरोपी अमन साहू के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद उसके घर पर मातम है। अमन के मारे जाने की सूचना उसके परिजनों को मंगलवार सुबह दस बजे मिली, जिसके बाद घर में परिजनों का विलाप शुरू हो गया।

अमन के परिवार वालों के रोने की आवाज सुन कर ग्रामीणों को भी यह जानकारी मिली कि अमन पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ में मारा गया है।अमन की मां अपने बेटे की मौत की खबर सुन कर बेसुध सी हो गई, जिसे रिश्तेदारों और गांव की अन्य महिलाओं ने संभाला।


बेटे की मौत की खबर सुनकर अमन के पिता निरंजन साहू और मां स्तब्ध थे।अमन के पिता का गांव में ही एक किराने की दुकान है। अमन के मारे जाने को लेकर उसके परिजनों ने किसी भी तरह की कोई भी प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया।

ग्रामीणों ने बताया कि अमन का बचपन रामगढ़ के पतरातू में बीता था।सालों पहले अमन का परिवार राँची के बुढ़मू थाना क्षेत्र स्थित गांव मतवे में आकर बस गया।अमन का एक भाई नौकरी करता है जबकि दूसरा भाई आकाश साहू टेरर फंडिंग मामले में जेल में बंद है।

अमन के अंतिम संस्कार को भाई ने लगाई जमानत की गुहार

इधर गैंगस्टर अमन साहू के एनकाउंटर की जानकारी मिलने के बाद जेल में बंद उसके भाई आकाश कुमार उर्फ आकाश साहू ने उसके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए औपबंधिक जमानत की गुहार लगाते हुए याचिका दाखिल की है। एनआईए की विशेष अदालत में इस पर बुधवार को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध की किया गया है। आकाश साहू वर्तमान में एनआईए कांड संख्या 1/2021 से जुड़े मामले में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार में सजा काट रहा है। एनआईए ने उसे अमन साहू मामले में संलिप्त होने के आधार पर छह अगस्त 2024 को गिरफ्तार किया था। साथ ही एनआईए उसे पुलिस रिमांड पर लेकर दो बार पूछताछ कर चुकी है। उस पर टेरर फंडिंग के पैसे से फॉर्च्यूनर कार खरीदने का आरोप है।

error: Content is protected !!