सरायकेला पुलिस के हत्थे चढ़ा कुख्यात अपराधी रवि राम समेत 8 अपराधी गिरफ्तार…अपराध की योजना बनाते पकड़े गए, दो पिस्टल और स्कॉर्पियो जब्त…

सरायकेला।झारखण्ड के सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में कुख्यात अपराधी रवि राम उर्फ छोटू राम और उसके सात साथियों को गिरफ्तार किया है।पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ट्रिपल मर्डर केस का आरोपी छोटू राम जमानत पर बाहर आने के बाद फिर से अपराध की योजना बना रहा है।एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने मंगलवार को बताया कि आरोपी धीराजगंज इलाके में वारदात की तैयारी कर रहे थे। थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने कार्रवाई की।पुलिस ने गोलू गुप्ता, छोटू राम, सुमित गोप, अंगद प्रमाणिक, रोहित महतो, सूरज महतो, अनीश कुमार शर्मा और राजू कुमार वर्मा को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से दो पिस्टल, एक देसी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। इसके अलावा एक स्कॉर्पियो, एक बुलेट बाइक और सात मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं।

एसपी के मुताबिक रवि राम उर्फ छोटू राम, गोलू गुप्ता, अंगद प्रमाणिक, सूरज महतो और राजू कुमार वर्मा पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और उनके आपराधिक नेटवर्क की जांच कर रही है।पुलिस टीम द्वारा कुख्यात अपराधकर्मी छोटू राम, गोलू गुप्ता सहित कुल- 08 लोगों को गिरफ्तार किया । तलाशी के दौरान गिरफ्तार अपराधकर्मियों की निशानदेही पर घटनास्थल से 02 (दो) 7.65 MM का लोडेड पिस्टल, 7.65 MM का 03 (तीन) गोली एवं 01 (एक) देशी कट्टा बरामद किया गया है । घटनास्थल से  एक काले रंग का स्कार्पियो क्लासिक S11 कार, एक बुलेट मोटरसाईकिल एवं अपराधकर्मयों के कुल- 07 (सात) मोबाईल फोन जप्त किया गया है । इस संबंध में आदित्यपुर थाना कांड सं0- 75/25, दिनांक- 10.03.2025, धारा- 310(4)/310(5) BNS & (1-b)a/26/35 Arms Act- 1959 दर्ज करते हुए गिरफ्तार 8 अपराधकर्मियो को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

गिरफ्तार व्यक्ति का नाम एवं पता:
1.गोलू गुप्ता, उम्र- 23 वर्ष, पिता- किशोर कुमार गुप्ता, सा0- गुमटी बस्ती, थाना- आदित्यपुर
2.रवि राम उर्फ छोटू राम, उम्र- 38 वर्ष, पिता- मोहन राम, सा0- ब्राह्मण टोला, आनन्द भवन, थाना- आदित्यपुर 3.सुमित गोप, उम्र- 19 वर्ष, पिता- बुधु गोप, सा0- ईमली चौक, थाना- आदित्यपुर
4.अंगद प्रमाणिक, उम्र- 25 वर्ष, पिता- सुबोध प्रमाणिक, सा0- हुमिद, थाना- चांडिल
5.रोहित महतो, उम्र- 21 वर्ष, पिता- स्व0 रामानन्द महतो, सा0- P.H.D कॉलोनी, थाना- आदित्यपुर
6.सूरज महतो, उम्र- 28 वर्ष, पिता- स्व0 खगेन्द्र नाथ महतो, सा0- बासुरदा, थाना- गम्हरिया
7.अनिश कुमार शर्मा, उम्र- 26 वर्ष, पिता- रंजीत शर्मा, सा0- रोड़ नंबर- 32, रायडीह बस्ती, थाना- आर0आई0टी0
8.राजू कुमार वर्मा, उम्र- 22 वर्ष, पिता- स्व0 कृष्ण वर्मा, सा0- गुमटी बस्ती, थाना- आदित्यपुर, सभी जिला- सरायकेला-खरसावॉ

आपराधिक इतिहास:
(क)रवि राम उर्फ छोटू राम का अपराधिक इतिहासः-
1.ST- 50/17, U/s 25(1-A), 26(11),35 Arms Act, 302 IPC
2.ST- 137/16, U/s- 308/34 IPC 27 ARMS ACT
3.GR-545/17, U/s-387/195A/506/507 IPC
4.ST-129/18, U/S-25(1-B)a/26/35 ARMS ACT
5.आदित्यपुर थाना कांड सं0-143/16 धारा- 25(1-A)26(II)35 ARMS ACT
6.आदित्यपुर थाना कांड सं0 104/2022 धारा-302/201/120,(B)/34 Ipc And 25(1-b) a/26/27 Of IPC

(ख)गोलू गुप्ता का अपराधिक इतिहासः-
1.आदित्यपुर थाना कांड सं0-54/2022, धारा- 341/323/427/307/147/148/504/506/440/120(B)/34 IPC And 27 Arms Act
2.आदित्यपुर थाना कांड सं0-277/2023, धारा- 307/341/323/504/506/34 IPC

(ग)अंगद प्रमाणिक का अपराधिक इतिहासः-
1.चाण्डिल थाना कांड सं0-75/2023, धारा-341/323/325/307/379/427/34 IPC

(घ)सूरज महतो का अपराधिक इतिहासः-
1.आदित्यपुर थाना कांड सं0 – 28/2022, धारा- 302/201 भा0द0वि0 ।
(ङ) राजू कुमार वर्मा का अपराधिक इतिहास
1.आदित्यपुर थाना कांड सं0-54/2022, धारा-341/323/427/307/147/148/504/506/440/450/120(b)34/ IPC and 25(1-B)a,26/35/27 Arms Act

error: Content is protected !!