गिरिडीह के ग्रामीण क्षेत्रों में डेरा डाले हुए हैं करीब तीन दर्जन हाथियों का झुंड….
गिरिडीह।झारखण्ड के गिरिडीह जिले के पीरटांड़ प्रखंड के मुफ्फसिल क्षेत्र में करीब तीन दर्जन हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है। हाथियों की अचानक झुंड से ग्रामीणों में डर का माहौल है।उन्हें गेंहू की फसल नष्ट होने की चिंता सता रही है। हाथियों के झुंड गेंहू की फसल चट कर गया है। इससे उन्हें भारी नुकसान की संभवाना नजर आ रही है। हाथियों की घुसपैठ के कारण गिरिडीह, पीरटांड़, डुमरी, सरिया और बिरनी प्रखंड में वन विभाग की टीम एक्टिव हो गई है।साथ ही वन विभाग की टीम ग्रामीणों से संपर्क कर उन्हें हाथियों के झुंड से सतर्क रहने की सलाह दे रही है।
जंगल और उसके आसपास के ग्रामीण इलाकों में विचरण के दौरान हाथियों का झुंड को देख ग्रामीण जानमाल की रक्षा को लेकर चिंतित है।यह झुंड एक समय मुफ्फसिल के जसपुर होते हुए पीरटांड के चम्पानगर के इलाके में पहुंच गया है।वहीं, देर शाम यह झुंड गिरिडीह-डुमरी नेशनल हाइवे को पार करते हुए देखा गया था।अचानक हाथियों को सड़क पर देखकर राहगीर सहमे हुए है।
रेंजर एसके रवि के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने मोर्चा संभाले रखा।जब तक हाथियों का झुंड नेशनल हाइवे को क्रॉस करके सुरक्षित कुम्हरगड़िया जंगल में नहीं पहुंच गया तब तक वन विभाग की टीम डटी रही।हाथी न सिर्फ गेंहू की फसल को बर्बाद कर रहे हैं बल्कि कई घरों को भी नुकसान पहुंचा चुके हैं।ग्रामीणों ने बताया कि जंगली हाथियों के झुंड ने घरों के अलावा कई खेत में लगी गेंहू की फसल को नुकसान पहुंचाया है।
वैसे तो दिनभर हाथियों का झुंड जंगल में विचरण करता रहा। लेकिन शाम होते ही खाने की तलाश में झुंड जंगल से गांव की ओर निकला।इस दौरान झुंड गेहूं की फसल को चट कर गए।इससे पहले भी हाथियों के झुंड ने मुफ्फसिल के तेरखा और बलहो गांव में गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचाया था। हाथियों के दल ने किसान मंटू मंडल, सुधीर मंडल, लच्छू देवी, खेलूं मंडल, विनोद मंडल, निरंजन मंडल और रंजीत मंडल की फसल को क्षति पहुंचाई है।साथ ही सिंदवरिया क्षेत्र में भी फसलों को नुकसान पहुंचाने की बात सामने आई है।
वहीं, इस मामले में रेंजर एसके रवि ने बताया कि 32 हाथियों का झुंड गिरिडीह में डेरा जमाकर बैठा हुआ है।झुंड अभी जंगल में ही है।जिसकी वजह से उन पर वन विभाग की टीम सक्रिय है।