कलेक्शन एजेंट निकला मास्टरमाइंड…10-10 हजार रुपये देकर करवाता था लूटपाट.तीन एजेंट सहित 5 गिरफ्तार
सरायकेला।झारखण्ड के सरायकेला-खरसावां जिले में भारत फाइनेंस कंपनी के एजेंटों से लगातार हो रही लूट के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।पुलिस की जांच में पता चला कि कलेक्शन एजेंट ही लूटकांड का मास्टरमाइंड है।पुलिस ने लूटकांड में शामिल 5 युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि कलेक्शन एजेंट खुद ही लूट की साजिश रचता था और खुद ही लूटपाट करवाते थे।बाद में शिकायत दर्ज कराते थे कि उनके साथ लूटपाट हो गयी है।पुलिस ने लूट में इस्तेमाल होने वाले सामान बरामद कर लिये हैं।गिरफ्तार किये गये अपराधियों में 3 भारत फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट हैं।पुलिस की गिरफ्त में आये अपराधियों के नाम निवारण प्रधान, वासुदेव महतो, सुदीप भक्त, अरुण पुराण और विवेकानंद पातर हैं। इनमें से तीन निवारण प्रधान, वासुदेव महतो और सुदीप भक्त भारत फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट हैं।
सरायकेला-खरसावां के एसपी मुकेश लुणायत ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सितंबर 2024 से राजनगर थाना क्षेत्र में कलेक्शन एजेंट से लगातार लूट की घटना हो रही थी। 15-15 दिन के बाद एफआईआर दर्ज कराये जा रहे थे।शक होने पर एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया।टीम में शामिल सर्किल इंस्पेक्टर और थानेदार ने तकनीकी और मानवीय साक्ष्य के आधार पर मामले का सनसनीखेज खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि कंपनी का कलेक्शन एजेंट ही किराये के अपराधियों को लोकेशन देता था और लूट की झूठी कहानी गढ़कर थाने में एफआईआर दर्ज करवाता था।एसपी ने बताया कि किराये के अपराधियों को लूट के बाद 10-10 हजार रुपए मिलते थे। बाकी के पैसे कलेक्शन एजेंट आपस में बांट लेते थे।निवारण प्रधान, वासुदेव महतो और सुदीप भक्त भी लूटकांड में शामिल थे, इसलिए कांड का उद्भेदन नहीं हो पा रहा था।एसआईटी ने गहन जांच करते हुए न केवल कंपनी के कलेक्शन एजेंटों को गिरफ्तार कर लिया, बल्कि कांड में शामिल पेशेवर अपराधियों को भी धर दबोचा।
एसआईटी में एसडीपीओ सरायकेला समीर कुमार सवैया, सरायकेला इंस्पेक्टर शंभु प्रसाद गुप्ता, राजनगर थाना प्रभारी चंचल कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक सुभाष चंद्र शर्मा, सचिता मुर्मू, नंद जी राम गोंड, सिंगो हेम्ब्रम, तकनीकी शाखा के संदीप कुमार दुबे, दीपक कुमार एवं राजनगर थाने के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने इनके पास से बायोमेट्रिक डिवाइस, हाउसिंग सर्वेक्षण वितरण फॉर्म, भारत फाइनेंस के स्टाफ कलेक्शन शीट, जला हुआ टैब, चाकू, 2 मोटरसाइकिल, बायोमेट्रिक बैग, 2 टैब और 7600 रुपए बरामद किये हैं।
इन अपराधियों की गिरफ्तारी हुई:
*निवारण प्रधान, 35 वर्ष, गोविंदपुर, राजनगर, सरायकेला-खरसावां
*वासुदेव महतो, 33 वर्ष, बड़ामतलिया, राजनगर, सरायकेला-खरसावां
*सुदीप भक्त, 25 वर्ष, बड़ा गम्हरिया, नामोपोड़ा गम्हरिया, सरायकेला-खरसावां
*अरुण पुराण, 21 वर्ष, नयी कुमरून बस्ती, मानगो बाजार, पूर्वी सिंहभूम
*विवेकानंद पातर, 24 वर्ष, राजबांध, चाकुलिया, पूर्वी सिंहभूम।