Ranchi:थाना प्रभारी ने डीएसपीएम विश्वविद्यालय के पास ईव टीजिंग के खिलाफ अभियान चलाया…
राँची।राजधानी राँची के लालपुर थाना प्रभारी रूपेश सिंह और मोरहाबादी टीओपी प्रभारी सत्य प्रकाश उपाध्याय ने मोरहाबादी स्थित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के पास ईव टीजिंग के खिलाफ अभियान चलाया।छात्राओं से कॉलेजों,सार्वजनिक परिवहन और सड़कों पर सुरक्षा चिंताओं के बारे में बातचीत की।पुलिस ने विश्वविद्यालय की छात्राओं को स्थानीय पुलिस स्टेशन के प्रभारियों के संपर्क नंबर दिए और उन्हें छेड़छाड़ या छेड़छाड़ की किसी भी घटना की रिपोर्ट करने के लिए प्रोत्साहित किया।अधिकांश छात्राएं 100,112 जैसे आपातकालीन नंबरों और क्यूआर कोड प्रणाली से अनजान पाई गईं।
वहीं पुलिस ने बाइक में मॉडिफाइड साइलेंसर लगाने वाले के खिलाफ भी कार्रवाई की है।कई बाइक से मॉडिफाइड साइलेंसर जब्त किया और यातायात नियमों के अनुसार चालान भी काटा गया।