बारात से लौटते वक्त हुआ हादसा,खड़ी हाईवा से टकराई कार…दूल्हे के दोस्त की मौत..

 

गोड्डा।झारखण्ड के गोड्डा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ।जिले के बोआरीजोर थाना क्षेत्र के मिर्जाचौकी-बोआरीजोर मुख्य मार्ग पर खैरबनी के पास मंगलवार( 4 मार्च) की शाम को यह घटना हुई।मृतक की पहचान मेहरमा थाना क्षेत्र के गोसीचक निवासी सौरभ झा के रूप में हुई। मृतक सौरभ के पिता उमेश झा ने बताया कि वह अपने दोस्त की बारात में उपरबंधा से नौगछिया गया था। उपरबंधा में अन्य लोगों को छोड़ने के बाद वह गोसीचक अपने घर वापस लौट रहा था। इसी क्रम में यह घटना हुई।बोआरीजोर थाना प्रभारी ध्रुव कुमार ने बताया कि मंडरो की तरफ से आ रही कार अनियंत्रित होकर खड़ी हाइवा से टकरा गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। अवर निरीक्षक सुरेश बिरौली अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे।घायल सौरभ को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोआरीजोर ले जाया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार चालक की स्थिति सामान्य है। पुलिस मामले की जांच कर रही

error: Content is protected !!