पलामू में अवैध बालू उठाव के खिलाफ कार्रवाई के दौरान पुलिस पर हमला, थाना प्रभारी सहित पुलिस जवान घायल…

 

पलामू।झारखण्ड के पलामू जिले के पाटन थाना क्षेत्र में अवैध बालू उठाव के खिलाफ कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम पर हमला किया गया।इस हमले में थाना प्रभारी समेत एक जवान घायल हो गए।घटना की जानकारी मिलने के बाद वरीय पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।बताया जा रहा है कि पलामू के पाटन थाना क्षेत्र के हिसरा बरवाडीह में अवैध बालू उठाव के खिलाफ कार्रवाई करने डीएसपी राजेश यादव के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचा था।कार्रवाई के दौरान नदी से अवैध रूप से बालू उठाव करते एक ट्रैक्टर को पकड़ा गया।ट्रैक्टर पकड़ने के बाद बालू माफिया भड़क गए और डीएसपी की टीम को घेर लिया।मामले की जानकारी मिलने के बाद पाटन थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी के पहुंचते ही बालू माफिया और स्थानीय ग्रामीण उग्र हो गए और पुलिस टीम पर हमला कर दिया।इस हमले में थाना प्रभारी के कान में गंभीर चोट आई है और एक पुलिस जवान भी घायल हुआ है। पाटन थाना प्रभारी लाल जी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बालू माफियाओं ने अचानक हमला कर दिया और इस हमले में वह और एक जवान घायल हो गए हैं।पूरे मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

error: Content is protected !!