कोयला कारोबारी के अपहर्ताओं का तीन दिन बाद भी नहीं मिला सुराग,पुलिस की जांच जारी

 

चतरा।झारखण्ड के चतरा जिले के पिपरवार थाना क्षेत्र में न्यू मंगरदाहा गांव से कोयला कारोबारी आशिक अली के अपहरण के 72 घंटे बाद अपराधियों का सुराग नहीं मिला। इस मामले में टंडवा एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार ने कहा कि पुलिस मानवीय और टेक्निकल इनपुट के सहारे आगे बढ़ रही है।उन्होंने कहा कि अपहरण के मामले में शामिल हथियारबंद अज्ञात अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पिपरवार पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। उन्होंने कहा कि इस मामले में पिपरवार पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं। अपहरण के मामले में घटनाक्रम के आधार पर टेक्निकल सेल की मदद से पुलिस तेजी से आगे बढ़ रही है। छापेमारी अभियान में टंडवा एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार, पिपरवार सर्किल इंस्पेक्टर उत्तम कुमार तिवारी, पिपरवार थाना प्रभारी प्रशांत कुमार मिश्र, सब इंस्पेक्टर अभिमन्यु कुमार, सब इंस्पेक्टर अंजनी कुमार और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

इधर पिपरवार थाना क्षेत्र के न्यू मंगरदाहा गांव से कोयला कारोबारी आशिक अली के अपहरण की घटना के बाद कोयलांचल क्षेत्र और आसपास के ग्रामीण इलाकों में रहनेवाले कोयला कारोबारियों के बीच दहशत का माहौल है। इस अपहरण की घटना के बाद कोयला कारोबारी कांटाघर की तरफ जाने से परहेज करने लगे हैं।

error: Content is protected !!