Khunti:आरोपी नहीं मिला तो नाबालिग बेटे को उठा लायी पुलिस,नाबालिग के साथ थाना में मारपीट की गई…मामला तूल पकड़ा तो एसपी ने एसआई को किया निलंबित…

 

राँची/खूंटी।झारखण्ड के खूंटी में मानव तस्करी के आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) थाना की पुलिस आरोपी के नहीं मिलने पर उसके नाबालिग बेटे को उठाकर थाना ले आई। थाना में उसके 16 वर्षीय पुत्र की बेरहमी से पिटाई कर दी। घटना रविवार की है पिटाई का मामला गरम होने पर खूंटी एसपी अमन कुमार ने आरोपी दारोगा संतोष रजक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। वहीं उच्चस्तरीय टीम गठित कर जांच शुरू कर दी। बताया जाता है कि एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की पुलिस टीम मानव तस्करी में शामिल एक व्यक्ति की तलाश में कर्रा के कौशांबी गांव पहुंची। आरोपी के घर पर नहीं मिलने से टीम ने उसके 16 वर्षीय बेटे को उठाकर थाना ले आई उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। घटना की जानकारी मिलने पर नाबालिग के परिजन थाना पहुंचे इसके बाद पुलिस ने आरोपी को आनन-फानन में छोड़ा।

मारपीट से घायल नाबालिग को ठीक से चलने और बैठने में परेशानी हो रही है। इस संबंध में जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी अल्ताफ खान ने बताया कि चाइल्ड हेल्पलाइन में नाबालिग की बेरहमी से पिटाई करने का मामला आया था। इसके बाद नाबालिग का सदर अस्पताल में इलाज कराया गया। उन्होंने बताया कि सीडब्ल्यूसी में नाबालिग का बयान लिया गया है। यह मामला बाल कल्याण समिति के भी संज्ञान में है।इधर सीडब्ल्यू ने मामले को संज्ञान में लिया है।

वहीं चाइल्ड राइट फाउंडेशन राँची के सचिव बैद्यनाथ कुमार ने इस बाबत राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को पत्र लिख नाबालिग बच्चे के साथ हुई पिटाई मामले पर अवगत कराया है। मामले को तूल पकड़ता देख खूंटी पुलिस ने आईओ को सस्पेंड कर मुख्यालय डीएसपी को मामले की जांच का जिम्मा सौंपा है। एसपी ने डीएसपी मुख्यालय अखिल नीतीश कुजूर के नेतृत्व में विशेष जांच टीम गठित कर 48 घंटे में जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिए।

error: Content is protected !!