कोडरमा पुलिस ने ऑनर किलिंग का सनसनीखेज किया खुलासा…प्रेम-प्रसंग में पिता और भाईयों ने लड़की की बेरहमी की हत्या…!

कोडरमा।झारखण्ड के कोडरमा जिले में ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है।जिले के मरकच्चो स्थित भगवती डीह में पंचखेरो नदी से बालू में दबा एक सिरकटी लाश बरामद हुई थी।सिर कटी लाश बरामद करने के बाद जब पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की तो पता चला कि ऑनर किलिंग में इस घटना को अंजाम दिया गया था।बताया जाता है कि मदन पांडेय ने अपने बेटे नितेश पांडेय और ज्योतिष पांडेय के साथ मिलकर अपनी बेटी निभा पांडेय की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी थी।उसकी हत्या इसलिए कर दी गई थी कि निभा पांडेय का गांव के ही एक लड़के से प्रेम प्रसंग था और इसी बात को लेकर उसकी हत्या कर दी गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 2 फरवरी को निभा की हत्या की गई थी।पहले उसकी लाश को पिता और भाई ने घर के ही टंकी में छुपा दिया था।जब शव से बदबू आने लगी तो तीन दिन बाद शव को बोरे में भरकर साइकिल से पंचखेरे नदी के पास ले जाया गया और बालू में गाड़ दिया गया।इधर शव को जब जानवरों ने नोंचना शुरू किया तो कुछ लोगों ने देखकर पुलिस को जानकारी दी।उसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लिया और मामले का खुलासा हो गया है।

पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी और साइकिल को बरामद कर लिया है। घटना को अंजाम देने वाले लड़की के पिता मदन पांडेय और उसके दोनों भाई नीतीश पांडेय और ज्योतिष पांडेय को गिरफ्तार कर लिया गया है।एसपी अनुदीप सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया है कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच करते हुए कार्रवाई कर रही है।

कोडरमा पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति:

मरकच्चो थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ब्रहृमटोली में एक नाबालिक लड़की के लापता होने की सूचना प्राप्त हई। नाबालिक लड़की के परिजनों द्वारा दिये गये लिखित आवेदन पर मरकच्चो थाना में कांड संख्या-07/25 दिनांक-05-02-2025 को दर्ज किया गया। सूचना के सत्यापन एवं नाबालिक लड़की की बरामदगी के लिए पुलिस अधीक्षक महोदय, कोडरमा द्वारा एक टीम गठन किया। गठित टीम के द्वारा लापता नाबालिक लड़की की खोजबीन की जाने लगी। खोजबीन के क्रम में दिनांक 12-02-2025 को पंचखेरी नदी के जमुनिया घाट किनारे बालू में एक शव गड़ा हुआ मिला, जिसकी जाँच पड़ताल पुलिस द्वारा की जाने लगी। पुलिस द्वारा शव की पहचान हेतु परिजनों को पंचखेरी नदी के जमुनिया घाट किनारे बुलाया गया, जहाँ पर तीनों परिजनों ने ही शव को पहचानने से इंकार कर दिया। पुलिस द्वारा मृतिका के घर पर सेप्टी टैक का नया निर्माण कार्य पाये जाने के कारण शक होने पर लापता लड़की के परिजनों से बार-बार विभिन्न बिन्दु पर सवाल किया गया। बार-बार विभिन्न बिन्दु पर पूछताछ करने पर परिजन अपने ही बात पर उलझते गए एवं अन्त तक परिजनो द्वारा लड़की को हत्या कर शव को छिपाने एवं शव को धड़ से अलग करने की बात स्वीकार किए। गिरफ्तार अभियुक्तों के निशानदेही पर हत्या कर शव को छिपाने के लिए प्रयोग में लाए गए साइकिल, बोरी एवं टांगी को बरामद किया तथा हत्या कर शव को छिपाने के लिए प्रयोग में लाए गए सैप्टी टैक की पहचान की गई, जहाँ से मृतिका के सिर के बाल को जप्त किया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्त मृतिका का भाई ज्योतिष कुमार पाण्डेय के द्वारा बताया गया कि मृतिका किसी लड़के से बात करती थी। फलस्वरूप अभियुक्त ज्योतिष कमार पाण्डेय ने कई बार मृतिका को डॉट फटकार किया एवं बात करने से मना किया था। घटना के दिन दिनांक-02-02-2025 को पुनः बात करते हुए ज्योतिष कुमार पाण्डेय ने देख लिया, जिसे गुस्से में आकर दिन समय करीब 12:30 बजे दिन में अकेला पाकर गला दबाते हुए जान से मार दिया और शव को छिपाने हेतु सेप्टी टैंक में गाड़ दिया। पुलिस के लगातर सक्रियता के कारण शव को दिनांक-10/11-02-2025 की रात्रि में सेप्टी टैक से उखाड़कर पंचखेरी नदी के जमुनिया घाट के
किनारे ले जाकर मृतिका के पिता मदन पाण्डेय के द्वारा सिर को शरीर से अलग कर गाढ़ दिया। इस संबंध में मरकच्चो थाना के द्वारा विधि-सम्मत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

*गिरफ्तारी -*
• मृतिका पिता मदन पाण्डेय, उम्र 73 वर्ष, पिता स्वा० शिवनन्दन पाण्डेय, सा- ब्रहृमटोली, थाना-मरकच्चो, जिला- कोडरमा ।
मृतिका का बड़ा भाई नितीश पाण्डेय, उम्र 36 वर्ष, पिता- मदन पाण्डेय सा- ब्रहृमटोली, थाना- मरकच्चो, जिला- कोडरमा ।
मृतिका का भाई ज्योतिष कुमार पाण्डेय, उम्र 20 वर्ष, पिता मदन पाण्डेय सा- ब्रहृमटोली, थाना-मरकच्चो, जिला- कोडरमा ।

*जप्ती सूची / बरामदगीः-*
• एक साईकल हत्या के उपरांत शव को छिपने हेतु प्रयोग में लाए गया (शव को लेजाने हेतु)
• बोरी (शव को डाल कर ले जाने में प्रयोग किया गया)
• टांगी (शव को काटने के लिए प्रयोग किया गया)
• मृतिका के सिर के बाल को सेपटी टैक से बरामाद किया गया।

*छापामारी दाल -*
• श्री अनील कुमार सिंह, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, कोडरमा ।
• पु०नि० बिनोद कुमार, पु०नि० डोमचांच अंचल, कोडरमा।
• पु०अ०नि० सौरभ कुमार, थाना प्रभारी, मरकच्चो थाना।
• पु०अ०नि० विशाल कुमार सिंह, मरकच्चो थाना।
• पु०अ०नि० गोविन्द कुमार सिंह, मरकच्चो थाना।
• स०3०नि० मदन मोहन शर्मा, मरकच्चो थाना।
• सशस्त्र बल, मरकच्चो थाना।

 

 

error: Content is protected !!