पांच भाइयों के बारे में सूचना देने पर राँची पुलिस देगी 20 हजार का इनाम…
राँची।राजधानी राँची के हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र में 22 जनवरी को अप्पू नामक युवक को घर के सामने से पूर्व पार्षद असलम,आशीफ, दिलावर, मुन्ना,राजू एवं अन्य के द्वारा उठा कर हिंदपीढ़ी के मक्का मस्जिद,खेत मोहल्ला गली में ले गया। इसके बाद उस युवक को बेहरमी से हाॅकी एवं बेंत से बुरी तरह मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।सूचना मिलने के बाद घायल युवक को पुलिस के द्वारा उचित इलाज हेतु रिम्स में भर्ती कराया गया है।राँची के मुताबिक इस घटना में शामिल सभी अभियुक्तों का पहचान कर लिया गया है।सभी आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है।इस मामले में राँची पुलिस ने इनाम भी घोषित किया है।इन आरोपियों के बारे में बताने वाले को पुलिस 20 हजार इनाम देगी।
बता दें आज ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई थी।वीडियो में बड़ी बेरहमी से एक युवक की पिटाई की जा रही थी।बताया जाता है वायरल वीडियो में जो शख्स युवक की पिटाई कर रहा था सभी आरोपी की पहचान कर ली गई है।उसी आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है।
इन सभी अपराधियों को पुलिस तलाश रहा है।
1.पूर्व पार्षद असलम
2.आशीफ उर्फ आरिफ
3.दिलावर मुन्ना
4.मुन्ना
5.राजू
सभी का पिता – लाल मोहम्मद, सा०-राईन बिल्ला यारब लेन, मोजाहिद नगर, थाना- हिन्दपीढ़ी, जिला – राँची के बारे में सूचना देने वाले को 20000 रूपया का उचित ईनाम दिया जायेगा।
पुलिस के अनुसार,सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा।।
सूचना देने के लिए राँची पुलिस ने नम्बर जारी किया है।
1.एस० पी० सिटी, राँची मो० – 9431706137
2.डी० एस० पी० कोतवाली, राँची मो० – 9431770077
3.हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी, मो० – 9431706164
वहीं इन सभी अपराधियों का संरक्षण/ पनाह देने व्यक्ति के विरूद्ध भी पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी।
…
….
….
…