टीएमसी सांसद के नाम पर नौकरी व सब्सिडी वाला लोन दिलाने का झांसा देकर ठगे 12.80 लाख
राँची।राजधानी राँची में टीएमसी सांसद के नाम पर नौकरी व सब्सिडी वाला लोन दिलाने के नाम पर 12.80 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। हरमू कार्तिक उरांव चौक के पास रहने वाले मनोज कुमार झा ने तीन के विरुद्ध केस दर्ज कराया है। जिनके विरुद्ध केस दर्ज कराया गया है उनमें लीना देवी, पियूष घोषाल और अभिजीत मिश्रा शामिल है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार लीना देवी मार्च 2024 में अपने बेटे पियूष घोषाल के साथ मनोज झा के हॉस्टल में आई थी। उन्होंने बताया कि वह बोकारो में रहती है। बात चीत के दौरान ही उन्होंने बताया कि टीएमसी सांसद काकोली घोष ने उनके बेटे का राजभवन राँची में नौकरी लगवा रही है। दो चार महीने में इसकी नौकरी पक्की हो जाएगी। उसने यह भी कहा कि उनका बेटा उनके हॉस्टल में रहेगा। अपने बेटे को वहां रखकर वह चली गई। फिर लीना देवी अक्सर मनोज झा के हॉस्टल में आने लगी। कभी वह अपने भाई अभिजीत मिश्रा के साथ आती तो कभी अकेली। अभिजीत मिश्रा और लीना देवी ने मनोज झा को मिलने के दौरान ही बताया कि टीएमसी सांसद काकोली घोष दस्तीदार काफी पॉवरफुल है। वह उप-राष्ट्रपति के यहां से नौकरी व सब्सिडी वाला लोन दिलाने से संबंधित कागजात जमा कर अनुशंसा करा लेती है। कैंडीडेट की क्षमता पर नौकरी व लोन मिल जाता है। लीना देवी ने मनोज झा को बताया कि नौकरी के लिए प्रति कैंडीडेट 10 हजार व लोन के लिए 25 हजार रुपए प्रोसेसिंग फीस लगता है। फिर दोनों भाई बहन ने मनोज को झांसे में लेने के लिए कई कैंडिडेट का नौकरी का लेटर व लोन के कागजात दिखाए। उन्हें विश्वास दिलाया कि वे लोग नौकरी के साथ साथ लोन भी दिला रहे है।
पैसे लेने बाद में फोन उठाना किया बंद, पहचानने से भी किया इनकार
भाई बहन ने मनोज झा को कागजात दिखा झांसे में ले लिया। कहा कि काम कराने के लिए पैसे कैसे देने होंगे। दोनों ने कहा कि उनका बेटा उनके हॉस्टल में ही रहता है। आप उसे काम के लिए पैसे दिजीएगा। वह को-आर्डिनेट करेगा। लीना के बेटे ने मनोज मिश्रा को एक स्कैनर व एकाउंट नंबर दिया और कहा कि इसमें जितने पैसे बोला जाए डाल दिजीएगा। आपका काम होता रहेगा। मनोज झा ने नौकरी व लोन के लिए पहले 4 लाख, फिर 2.20 लाख, फिर 90 हजार, 1.50 लाख, 50 हजार, 1.80 लाख, 50 हजार, 1.25 लाख कुल 12.80 लाख रुपए दिए। ये राशि मुख्यत: पुंदाग निवासी अखलाक अहमद, बोकारो निवासी राजू यादव, पुंदाग निवासी राजीव झा, नियाम तुल्लाह अंंसारी, रातू रोड निवासी सत्य प्रकाश शर्मा, कचहरी रोड निवासी दीपक प्रसाद से नौकरी व सब्सिडी पर लोन दिलाने के नाम पर लिए गए थे। पैसे लेने के बाद दोनों भाई बहन ने उन्हें कहा कि दिसंबर 2024 तक सभी को नौकरी व लोन का स्वीकृति पत्र मिल जाएगा। लेकिन किसी को नहीं मिला। पैसे लेने के बाद सभी ने फोन उठाना बंद कर दिया। पियूष को जब मनोज झा फोन करते तो उन्हें टाल मटोल करता। जब मनोज झा लीना व अभिजीत से मिलने गए तो उन लोगो ने पहचानने से भी इनकार कर दिया। इसके बाद उन्होंने अरगोड़ा थाना में तीनों के विरुद्ध केस दर्ज कराया।