Ranchi:गोदाम में मिला ट्रक चालक का शव,तमिलनाडु से कंटेनर लेकर नामकुम आए थे…
राँची।जिले के नामकुम थाना क्षेत्र में सिदरौल गांव स्थित विनायका कैंपस में सामान लेकर आएं कंटेनर चालक का शव सोमवार को पुलिस ने गोदाम से बरामद किया है।मृतक की पहचान तमिलनाडु के कोल्लूर निवासी राजेश के रुप में हुई है।मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को कंटेनर (TN-28BK-4644) में सामान लेकर सिदरौल स्थित गोदाम आया था।सोमवार की सुबह गोदाम में तैनात गार्ड ने जाकर देखा तो कंटेनर के समीप उसका शव पड़ा था।
इधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया एवं उसके मोबाइल के माध्यम से परिजनों को सूचना दे दी आशंका जताई जा रही है कि चालक ने अत्यधिक शराब पी रखी होगी जिससे संतुलन बिगड़ने से वह गिर गया होगा। रातभर गिरा होने की वजह से ठंड लगने से उसकी मौत हो गई होगी।पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मृत्यु का कारण स्पष्ट हो पाएगा।