Ranchi:महिला पुलिसकर्मी के दो इंजीनियर बेटों और बीटेक के छात्र की तिरु फॉल में डूबने से मौत…

 

राँची।नई एसयूवी खरीदने की खुशी में परिवार के साथ पिकनिक मनाने गए दो सगे इंजीनियर भाइयों और रिश्तेदार छात्र की जिले के बुढ़मू इलाके के तिरू फॉल में डूबने से मौत हो गई। घटना शुक्रवार को दिन के लगभग 10 बजे की है। मृतकों में राँची के हेहल निवासी स्व. पद्मलोचन दास के दो इंजीनियर पुत्र 23 वर्षीय आशीष कुमार, 26 वर्षीय अंकुर कुमार और उनका रिश्तेदार चान्हो थाना क्षेत्र के करकट निवासी अशोक गिरि का पुत्र 19 वर्षीय दीपक गिरि शामिल हैं। बताया जाता है कि तिरू फॉल में नहाने उतरे आशीष को बचाने में तीनों की डूबने से मौत हो गई। स्थानीय और पिपरवार थाना के जवान गोताखोरों ने तीनों शवों को निकालकर बुढ़मू सीएचसी लाया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

आशीष और अंकुर की माँ अपराजिता कुमारी मधु पिपरवार थाना में हवलदार के पद पर कार्यरत हैं। शुक्रवार को एसयूवी लेने की खुशी में पिकनिक मनाने तिरू फॉल गए, युवक राँची से पहले पिपरवार गए, जहां माँ-बहन और दोस्तों के साथ तिरू फॉल पहुंचे। फॉल में सबसे पहले नहाने उतरा आशीष डूबने लगा उसे बचाने अंकुर और दीपक भी गहरे पानी में उतर गए और डूबने लगे। तीनों को डूबता देख उनकी माँ भी पानी में उतर गई,परंतु तीनों को बचाने में वह भी डूबने से बाल-बाल बच गई। वह मुश्किल से पानी से निकलकर पिपरवार थाना से अपने सहकर्मियों को फोन कर बुलाया। हालांकि जबतक वहां के सिपाही पहुंचते तबतक तीनों युवक काल के गाल में समा चुके थे।

आशीष कुमार दिल्ली के गुड़गांव में इंजीनियर था और शुक्रवार को उसे शाम की फ्लाइट से दिल्ली जाना था। छुट्टी में घर आए आशीष नई गाड़ी लेने की खुशी में काम पर लौटने से पहले तिरू फॉल पिकनिक मनाने गया था। वहीं अंकुर भी इंजीनियर की पढ़ाई पूरी कर ली थी और राँची के आईएचएम में उसकी नई नौकरी लगी थी। तीसरा युवक दीपक गिरि राँची के डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में बीटेक की पढ़ाई कर रहा था।

स्थानीय लोगों ने कहा तिरू फॉल को सरकार द्वारा पर्यटन स्थल घोषित कर दिया गया है, परंतु यहां सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं। फॉल में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा एक कमेटी बनाकर पर्यटक मित्र नियुक्त किए गए हैं, परंतु यह सिर्फ पर्यटकों से वसूली तक सीमित हैं। इनके पास सुरक्षा की कोई ठोस व्यवस्था नहीं है और न ही फॉल में सुरक्षा को लेकर साइन बोर्ड लगाए गए हैं। वहीं गहरे पानी के आसपास घेराबंदी भी नहीं की गई है। यदि फॉल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होते तो यह घटना नहीं होती।

इधर घटना की सूचना मिलने पर सीओ सच्चिदानंद वर्मा, बीडीओ धीरज कुमार, मांडर सर्किल इंस्पेक्टर शशिभूषण चौधरी तिरू फॉल पहुंचे और घटनास्थल तथा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। तिरू फॉल में सुरक्षा की कमी पर अधिकारियों ने कहा कि जल्द ही पर्यटनस्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे, जिससे इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो।

तिरू फॉल से तीनों युवकों को बुढ़मू सीएचसी लाया गया, जहां डॉ पल्लवी की टीम ने जांच कर तीनों के मृत होने की सूचना दी। इसके बाद मौके पर मौजूद परिजन, दोस्त और रिश्तेदारों की करुण चीत्कार से वहां मौजूद हर व्यक्ति की आंखें नम हो गईं। एक साथ तीन होनहारों की मौत से हर कोई मर्माहत था। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। बुढ़मू सीएचसी में पंचनामा के बाद तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया।

Ranchi:तिरु फॉल में डूबने से दो सगे भाई सहित तीन युवकों की दर्दनाक मौत,नहाने के दौरान हुआ हादसा…