ट्रेन की चपेट के आने से रेलवे ट्रैक मैन की मौत….कोहरे के कारण हुई दुर्घटना

पलामू।झारखण्ड के पलामू जिले में ट्रेन की चपेट में आने से एक रेलवे ट्रैक मैन की मौत हो गई है। मृतक ट्रैक मैन अभिषेक कुमार बिहार के गया का रहने वाला था और डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर तैनात था। घटना की जानकारी मिलने के बाद मेदिनीनगर टाउन थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक ट्रैक मैन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। जानकारी मिलते ही मृतक ट्रैक मैन के परिजन बिहार के गया से पलामू के लिए रवाना हो गए हैं।

पुलिस और रेलकर्मियों से मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक मैन अभिषेक कुमार शुक्रवार की अहले सुबह रेलवे पटरी का पेट्रोलिंग कर रहा था। इस क्रम में वह अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस की चपेट में आ गया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। जिस वक्त अभिषेक कुमार रेलवे पटरी का पेट्रोलिंग कर रहा था उस दौरान अप एंड डाउन लाइन पर ट्रेनें थी। जिस वक्त दुर्घटना हुई है उस वक्त पूरा इलाका कोहरे की चपेट में था। यह दुर्घटना सुदना रेलवे ओवरब्रिज के पास हुई है।

रेलवे ट्रैक मैन की दुर्घटना में मौत के बाद रेलवे ट्रैक पर कुछ देर के लिए ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया था।मेदिनीनगर टाउन थाना प्रभारी गुलशन बिरुआ ने बताया कि ट्रेन दुर्घटना में अभिषेक कुमार की मौत होने की जानकारी मिली है। पुलिस पूरे मामले में छानबीन कर रही है। परिजनों के पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

ट्रेन की चपेट में आने से रेलवे ट्रैक मैन अभिषेक कुमार की मौत के बाद अन्य ट्रैक मैन आक्रोशित हैं। इस संबंध में ट्रैक मैन चंदन कुमार बताया कि वह 16 किलोमीटर तक पेट्रोलिंग करते हैं और उनके पास कोई भी सेफ्टी डिवाइस नहीं है।सेफ्टी डिवाइस रहने से यह पता चल जाता है कि ट्रेन कौन से पटरी पर आ रही है।