ख़तरनाक ट्विस्ट के साथ सबसे बड़ी इन्वेस्टिगेशन क्राइम थ्रिलर…प्रेम-क्राइम और साजिश की कहानी..!

 

राँची।राजधानी राँची की इस क्राइम-थ्रिलर घटना ने सबका दिमाग घुमाकर रख दिया हैजिस तरह से क्राइम सस्पेंस क्रिएट किया गया।यह क्राइम थ्रिलर अपहरण की कहानी का स्क्रिप्ट दो युवतियों और उसके प्रेमी ने लिखा और पूरी कहानी को लोगों के बीच पहुँचाने से पहले ठीक उसी फिल्मी अंदाज में राँची पुलिस ने भी पटाक्षेप कर दिया है।इसका नतीजा ये हुआ कि क्राइम थ्रिलर कहानी का स्क्रिप्ट पढ़ कर फिल्माने के दौरान कुछ गलतियां हो गई और पाँच किरदार सलाखों के पीछे चला गया।ये पूरी क्राइम थ्रिलर फिल्म को राँची पुलिस ने गुरुवार को उसी अंदाज में पटाक्षेप कर दिया है।राँची पुलिस ने इस घटना को पटाक्षेप करने के लिए पांच राज्य में एक दर्जन से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की है।इस अभियान में एसपी,डीएसपी,इंस्पेक्टर सहित दो दर्जन से अधिक पुलिस पदाधिकारी व कर्मी शामिल थे।

बता दें राजधानी राँची के हिंदपीढ़ी इलाके की दो बहनों को राँची पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है।दोनों बहनों को बुधवार की रात कर्नाटक से राँची लाया गया। राँची पुलिस की जांच में पाया गया कि लड़कियों का अपहरण हुआ ही नहीं था। प्यार के चक्कर में लड़कियां अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई थीं,लेकिन परिजनों और मोहल्लेवालों ने 5 दिनों तक पुलिस की नींद उड़ा रखी थी। मामले में पुलिस ने लड़कियों के प्रेमी सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।पुलिस ने इनके पास से एक ऑल्टो कार, एक स्कूटी, पांच मोबाइल एवं जाली तथा ओरिजिनल आधार कार्ड बरामद किया है।

प्रेमिका ने अपने प्रेमी को उसे भगा ले जाने के लिए एक साल से अधिक समय तक प्लांनिग की,और फिर ऐसी क्राइम थ्रिलर कहानी बनाई की पुलिस के भी होश उड़ गए….आइये जानते हैं,रोमांचक प्रेम कहानी…!

दो बहनों के अपहरण के मामले की गुत्थी तो पुलिस ने सुलझा ली है,लेकिन इस घटना से कई सवाल छोड़ गए है।यह अपहरण का पूरा मामला पुलिस की जांच में फर्जी निकला है।पूरी प्लानिंग के साथ दो बहनें घर से फरार हुईं थीं।पुलिस के मुताबिक इस मामले में मुख्य आरोपी मो इस्माइल हैं जो दो बहनों में से एक का प्रेमी है।इस मामले में कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।लेकिन पुलिस सूत्रों के अनुसार पूरी घटना का अगर कोई मुख्य आरोपी है तो दो बहनें हैं।

दो साल से अधिक समय से प्रेम प्रसंग चल रहा,परिजनों ने शादी से किया था इनकार

पुलिस जांच में यह बात भी सामने आई है कि पकड़े गए युवक मो.इस्माइल के साथ बड़ी बहन का प्रेम प्रसंग कई साल से चल रहा था। लेकिन लड़की के परिजनों ने युवक से अपनी पुत्री की शादी करने से इनकार कर दिया था।वहीं दूसरी बहन का राँची हिंदपीढ़ी इलाके के युवक जुनैद से प्रेम प्रसंग चल रहा था।लेकिन परिजन उससे भी शादी करने से इनकार कर दिए थे।इसके बाद ही दोनों बहनों ने मिलकर उस युवक के साथ फरार होने की पूरी योजना बनानी शुरू कर दी।

प्रेमी से मोबाइल नम्बर पर बातचीत बंद किया

इस क्राइम थ्रिलर लव स्टोरी की तह तक पुलिस जब जाने लगी तो पुलिस को जानकारी मिली कि दोनों लड़कियों ने किसी युवक से बातचीत किया ही नहीं है।जिस नम्बर का दोनों उपयोग कर रही थी।उस नम्बर पर कोई मैसेज है,व्हाट्सएप मैसेज आया ही नहीं ना भेजा गया है।अब पुलिस की चिंता और बढ़ने लगी।राँची के तेज तर्रार सिटी एसपी राज कुमार मेहता,कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों में तनाव बढ़ने लगा।आखिर कहीं ऑडियो में जो बातें बोली गई है सच तो नहीं है।पुलिस की चिंताएं बढ़ रही थी।वहीं परिजनों और मुहल्ले वालों, कुछ नेताओं के बयानबाजी भी बढ़ रही थी।

इंटरनेट कॉल का कर रहे थे प्रयोग

पुलिस जांच में ये बात सामने आई कि दोनों बहनें घर से फरार होने से पहले कर्नाटक के युवक और राँची के युवक (दोनों प्रेमी) के साथ मिलकर दोनों बहनों ने पूरी तैयारी कर ली थी।लड़कियां इंस्टाग्राम पर एक्टिव हो गई थी। इंस्टाग्राम के जरिए छोटी बहन प्रेमी से बातचीत किया करती थी और मैसेज भी दिया करती थी।दोनों लड़कियों ने अपना मोबाइल फोन घटना वाले दिन ओरमांझी और सिकिदिरी रास्ते में अपने परिजनों को फोन किया और अपहरण और एक बहन की हत्या करने की झूठी जानकारी दी।उसके बाद सिम और मोबाइल तोड़कर सिकिदिरी घाटी में सड़क किनारे फेंक दिया था।जिसे बाद में पुलिस ने जांच के क्रम में बरामद कर लिया है।यही एक फोन कॉल राँची पुलिस को बेचैन कर दिया।लड़कियों के पिता ने बातचीत का ऑडियो रिकार्ड पुलिस को भेजा जिसे सुनकर पुलिस के होश उड़ गए।उसके बाद भागने के दौरान युवती और युवक ने इंटरनेट कॉल का सहारा लेना शुरू कर दिया।

लड़की ने अपने पिता को फोन कर क्या कहा था ?

दरअसल,जब दोनों बहनें घर से निकली उसके बाद करीब एक ढेड़ घंटे बाद बूटी मोड़ से अपने पिता को फोन किया कहा कि कांटाटोली से ऑटो में बैठकर जा रहे लेकिन ऑटो वाले गलत दिशा में ले जा रहे हैं।उसके बाद मोबाइल बंद कर दी।उसके बाद देर शाम में फिर भ्रमित करने के लिए फोन किया और कहा कि उसके साथ लूटपाट हुई है,पिता ने जब पूछा कहाँ है तो उसने बताई उसे नहीं मालूम रो रोकर कह रही थी बहन की हत्या कर दी गई।कई और बातें वायरल ऑडियो में हैं।ये सब सुनकर परिजनों ने तुरंत जानकारी पुलिस को दी और बातचीत का ऑडियो भेजा।

सिटी एसपी के नेतृत्व में रातभर चला सर्च अभियान

घटना की जानकारी और ऑडियो में जो बातें कहीं गई थी।उसकी सत्यता जानने के लिए सिटी एसपी राज कुमार मेहता,डीएसपी प्रकाश सोय सहित कई पुलिस पदाधिकारी और रामगढ़ पुलिस की टीम सबसे पहले ओरमांझी से लेकर गोला तक सुबह तक कई जगहों पर छापेमारी की।सिकिदिरी घाटी में कई जगहों पर पुलिस ने कई घण्टे सर्च अभियान चलाया।लेकिन कुछ नहीं मिला।पुलिस निराश होकर वापस लौट आई।इधर पुलिस राँची के चौक चौराहे पर लगे सीसीटीवी खंगालना शुरू की।फिर भी कोई जानकारी नहीं मिली।इधर सोशल मीडिया में अफवाह वाली खबर चलने लगीं।ऑटो चालक ने अपहरण कर लिया है।लेकिन पुलिस ने इसे खबर पर तुरन्त विराम लगाया।और जांच तेज कर दी।

प्रेमी और प्रेमिका के मददगार गिरफ्तार

पूरे प्रकरण में राँची के सिटी एसपी राज कुमार मेहता ने खुद कमान संभाल रखा था।सिटी एसपी ने कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई शुरू की।इसमें सिटी डीएसपी केवी रमन सहित कई तेज तर्रार पुलिस पदाधिकारी और तकनीकी शाखा के एएसआई शाह फैजल और कई पुलिस पदाधिकारियों को लगाया गया।पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बड़ी बहन के प्रेमी मो.इस्माइल सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।मोहम्मद इस्माइल कर्नाटक के रायचूर का रहने वाला है।जो कि हैदराबाद में किसी आईटी कंपनी में काम करते हैं। इस मामले में मोहम्मद इस्माइल की मदद करने वाले अन्य चार को भी गिरफ्तार किया गया है।जिनमें राँची के हिंदपीढ़ी के रहने वाले जुनेद आलम, रामगढ़ के चितरपुर के रहने वाले मजहर आलम, गढ़वा के रहने वाले इमरान खान और हिंदीपीढ़ी के नाला रोड के रहने वाले काशिद फिरोज शामिल हैं।इसमे एक अन्य लड़की के प्रेमी जुनैद है।

कैसे मिला पुलिस को सुराग?

पुलिस सूत्रों से जो जानकारी मिली है।जब सीसीटीवी और अन्य स्रोत से कोई जानकारी नहीं मिली तब पुलिस ने टेक्निकल टीम को और ज्यादा एक्टिव कर रखा।भागने के बाद दोनों युवती और युवक का पुलिस को उनका लोकेशन सही तरीके से ना निकल पाए इसलिए वह रेलवे स्टेशन से वाईफाई का प्रयोग कर रहे थे।लेकिन शातिर खुद अपनी चाल में फन्स गया और इस बार दूसरे की मोबाइल वाईफ़ाई से कनेक्ट कर एक गलती कर दिया।इधर नजरें गड़ाए टेक्निकल टीम ने उस नम्बर को पकड़ लिया फिर क्या एक के बाद एक चार पुलिस की गिरफ्त में आ गया।राँची पुलिस ने सबसे पहले कार उपलब्ध कराने वाले राँची से और फिर चितरपुर गोला से एक युवक को दबोचा। फिर गढ़वा से एक उठा और फिर राँची से एक और युवक को पुलिस ने दबोचा।उसके बाद ये जानकारी मिली कि दोनों लड़कियों को लेकर ट्रेन से झारखण्ड,बिहार,मध्यप्रदेश,यूपी होते कर्नाटक में दाखिला ले लिया है।वहीं टेक्निकल सेल और सीसीटीवी के माध्यम से राँची पुलिस को यह जानकारी मिली कि दोनों लड़कियां कार से एक लड़के के साथ बूटी मोड़, फिर ओरमांझी से होते हुए चितरपुर पहुंची थीं और वहां से कोडरमा,गढ़वा वाराणसी होते हुए ट्रेन से कर्नाटक चली गईं।।इसी बीच राँची पुलिस की चार सदस्यीय टीम कर्नाटक जा पहुँची और कर्नाटक पुलिस की सहायता से दो लड़कियों को एक युवक के साथ बरामद किया है।

राँची से पुलिस की गतिविधियों की पूरी जानकारी दे रहा था युवक

पुलिस ने जब ये पूरी घटना को खुलासा किया तो एक जानकारी और सामने आई है।राँची के जुनैद राँची पुलिस और परिजनों के हर गतिविधियों की जानकारी दे रहा था।पुलिस जब सीसीटीवी खंगाल रही थी उस वक्त भी जुनैद खड़ा वहां सब कुछ देख और सुन रहा था।वहीं थाना से लेकर लड़की के घर कौन आ जा रहा है सब खबर इंस्टाग्राम पर युवती तक पहुँचा रहा था।वहीं

लड़कियों से पूछताछ जारी

इधर गुरुवार को आयोजित प्रेस वार्ता में डीआईजी सह राँची के एसएसपी चंदन सिन्हा ने बताया कि पूछताछ में दोनों लड़कियों ने बताया है कि वह इस्माइल के बहकावे में आकर घर से भाग गईं थीं।हालांकि एसएसपी ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि अगर इस पूरे प्रकरण में कहीं से भी लड़कियों का कोई हाथ सामने आया तो उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।फिलहाल दोनों लड़कियों की काउंसलिंग की जा रही है।एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि जिस तरह से दोनों लड़कियों ने अपने परिजनों को फोन कर यह बताया था कि उनका अपहरण कर लिया गया है।जानकारी मिलने पर राँची पुलिस का पूरा अमला ही चौकस हो गया। पुलिस रात भर लड़कियों के मोबाइल लोकेशन के आधार पर छापेमारी करती रही।इस दौरान आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को भी खंगाला गया, जिसमें रेल पुलिस ने भी पूरा सहयोग दिया।एसएसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए कर्नाटक के एडीजी और पुलिस अधीक्षक कोपल से सहयोग के लिए अनुरोध किया।कर्नाटक पुलिस के सहयोग से ही दोनों लड़कियों को बरामद किया गया।