लातेहार पुलिस के हत्थे चढ़ा 7 अपराधी,रंगदारी के लिए घटनाओं को देते थे अंजाम

 

लातेहार।झारखण्ड के लातेहार पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए राहुल सिंह अपराधी गिरोह के 7 अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार अपराधियों के द्वारा क्षेत्र में लगातार हिंसक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था।बताया गया कि एसपी कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी राहुल सिंह के कुछ सहयोगी चंदवा थाना क्षेत्र के चिरो मोड़ के पास जमा हुए हैं और किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।सूचना मिलने के बाद डीएसपी अरविंद कुमार और पुलिस इंस्पेक्टर रणधीर कुमार के नेतृत्व में टीम बनाकर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई।पुलिस ने चारों ओर से घेराबंदी की और 7 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार अपराधियों में जगदीश सिंह, बबलू सिंह, मनोज सिंह, दीपक सिंह, गणेश यादव, रॉकी कुमार और अशोक लोहरा शामिल हैं। सभी अपराधी चंदवा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।पुलिस ने उनके पास से एक देसी पिस्टल, चार जिंदा गोली समेत अन्य सामान भी बरामद किया।

प्रेसवार्ता में एसपी कुमार गौरव ने बताया कि गत 10 जनवरी को गिरफ्तार अपराधियों के द्वारा चंदवा थाना क्षेत्र के लतदाग गांव के पास फोरलेन सड़क निर्माण कार्य के साइडिंग पर फायरिंग की गई थी।

एसपी ने बताया कि इस घटना के बाद पुलिस के द्वारा इन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी भी की जा रही थी।अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का भी गठन किया गया था।एसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी अपराधियों ने घटना में शामिल होने की बात स्वीकारी है। उन्होंने कहा कि घटना में कुछ अन्य अपराधी भी शामिल थे, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है।

अपराधियों के खिलाफ चलाए गए छापेमारी अभियान में डीएसपी अरविंद कुमार, थाना प्रभारी रणधीर कुमार, सब इंस्पेक्टर श्रवण कुमार, सरोज कुमार सिंह तथा छत्रपाल समेत अन्य अधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही।