ब्राउन शुगर तस्कर भाभी जी का तीन देवर फिर राँची पुलिस के हत्थे चढा…
राँची।राजधानी राँची में ड्रग तस्कर गिरोह सक्रिय है। ब्राउन शुगर के सौदागर बेखौफ शहर में धीमा जहर बांटने में लगे हैं। इस बात का खुलासा आज तब हुआ जब राँची पुलिस ने तीन कुख्यात ड्रग तस्कर युवराज कुमार सिंह उर्फ छोटा भाई, कुंदन वर्मा एवं सौरभ गुप्ता को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार तीनों ड्रग तस्कर ने पूछताछ में कई खुलासे किए।तीनों बिहार के सासाराम की कुख्यात ड्रग तस्कर भाभी जी उर्फ रूबी देवी गैंग से जुड़ा है। ये तीनों भाभी जी से ही ब्राउन शुगर लेकर राँची शहर में बेच रहा था। यह तीनों राँची के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के रहनेवाले हैं।
कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने बताया कि बीती रात उन्हें सूचना मिली थी कि ड्रग तस्कर हरमू मुक्ति धाम के पास पहुँचा है।ब्राउज शुगर बेच रहा है।इसी सूचना पर खुद डीएसपी प्रकाश सोय और सुखदेवनगर थाना प्रभारी मौके पर पहुँचे। पुलिस को देख भागने लगे। पुलिस टीम का नेतृत्व कर रहे कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने तीनों को खदेड़कर दबोचा। तलाशी लेने पर तीनों के पास से करीब 15 किलो 07 ग्राम ब्राउन शुगर मिला। इन तीनों ने पुलिस को कई चौंकाने वाली जानकारी दी है।चिंता वाली बात यह है कि इनके खरीददार ज्यादातर पढ़ने-लिखने वाले युवा हैं। तीनों से मिले जानकारी पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।