Ranchi:दो थाना क्षेत्र से दो युवकों का शव बरामद…एक कि पहचान हुई,दूसरे की शिनाख्त नहीं

 

राँची।राजधानी राँची में शुक्रवार को दो युवकों का शव बरामद किया गया है।एक नगड़ी थाना अंतर्गत हटिया डैम से दूसरा नामकुम थाना क्षेत्र के महुआ टोली से पुलिस ने बरामद किया है।नामकुम थाना क्षेत्र अंतर्गत महुआ टोली अमेठिया नगर के समीप से पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है मृतक की उम्र 30 वर्ष के करीब है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मृतक के नाक से खून आ रहा था एवं पैर के अंगूठे में चोट का निशान था।पुलिस ने स्थानीय लोगों से उसकी पहचान करवाई परंतु नहीं हो सका। युवक मजदूर लग रहा है। आशंका जताई जा रही है कि अत्यधिक शराब पीने की वजह से युवक नशा में गिर गया होगा जिससे चोट आई एवं रातभर पड़ा रहने पर ठंड लगने से उसकी मौत हो गई।खबर लिखे जाने तक शिनाख्त नहीं हो पाया था।

दूसरी ओर नगड़ी थाना क्षेत्र स्थित हटिया डैम में शुक्रवार सुबह एक युवक का शव मिला। स्थानीय लोगों ने हटिया डैम में शव को देखा और इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला।जानकारी के मुताबिक, आसपास के लोगों से पहचान कराने पर युवक की शिनाख्त धुर्वा निवासी आतिश कुमार के रूप में हुई है। परिजनों ने इसके गुमशुदगी का मामला धुर्वा थाने में दर्ज कराया था। थाना प्रभारी अभिषेक राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया उसके बाद पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।अब यह आत्महत्या या हत्या इन तमाम बिंदुओं पर पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।