Ranchi:मिलन समारोह में निर्दलीय प्रत्याशी अमित शर्मा सहित कई भाजपा में हुए शामिल
राँची।झारखण्ड भाजपा प्रदेश कार्यालय में शनिवार को मिलन समारोह में भाजपा के चुनाव सह प्रभारी हिमंता विश्व सरमा और प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रविंद्र राय ने निर्दलीय प्रत्याशी समेत अन्य को भाजपा की सदस्यता दिलाई। सरमा ने कहा कि झारखण्ड में एनडीए और बीजेपी की लहर है। झारखण्ड चुनाव की घोषणा के बाद पार्टी के कई नेताओं ने निर्दलीय नामांकन दाखिल किया है। पार्टी में नाराजगी होती है। सभी से बात कर नाराजगी दूर की जा रही है। उन्होंने कहा कि अमित शर्मा और उनका परिवार झारखण्ड की संस्कृति की सुरक्षा के लिए लगातार काम करते हैं। अमित ने निर्दलीय प्रत्याशी से नामांकन वापस ले लिया है। इनके भाजपा से जुड़ने से सिंहभूम में पार्टी को ताकत मिलेगी।डॉ रविंद्र राय बोले, परिवार में मतभेद हो जाते हैं। हालांकि भाजपा और उसकी विचारधारा से जुड़े लोगों की पार्टी में वापसी हुई है। पार्टी में वापसी करने वाले रामनारायण बोले, झारखण्ड में परिवर्तन की लहर है। उन्होंने कहा कि परिवार में वापस आकर आनंदित महसूस कर रहा हूं। अब अंतिम क्षण तक भारतीय जनता पार्टी में रहूंगा। पार्टी में निर्दलीय प्रत्याशी अमित शर्मा, भारतीय जनतंत्र मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष रामनारायण शर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी पप्पू राव, भारतीय जनतंत्र मोर्चा के महेश सहित विजय नारायण, नवीन कुमार, गोल्डन पांडे, श्रवण पासवान, विभीषण गोप, नीरज कुमार ओझा, सत्य प्रकाश, बच्चन सिंह, संदेश तिवारी, हरेंद्र पांडेय सहित अन्य शामिल हुए।