रामगढ़ एसपी ने किया निरीक्षण, कई चेकनाको पर पहुँचे और अधिकारियों को वाहनों की जांच का दिया निर्देश..
रामगढ़।झारखण्ड के रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने रविवार को कई चेकनाको का निरीक्षण किया। एसपी इलाके के डीएसपी और थानेदार के साथ स्वयं कई चेकनाको पर पहुँचे और अधिकारियों को वाहनों की गहनता से जांच का निर्देश दिया। सबसे पहले पतरातू तालाटांड़ चेकनाका पहुँचे। वहां बाहर से आने वाले सभी वाहनों की चल रही तलाशी का जायजा लिया।
चुनाव आयोग की ओर से निर्देश जारी किया गया है कि पुलिस वाहनों से शराब, पैसे, मादक पदार्थ और हथियार के लाने जाने पर नजर रखे। एसपी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी गाड़ियों की निष्पक्षता से जांच करे। इसके बाद पालु खेलारी चेक पोस्ट का भी निरीक्षण किया। बनखेता टोल प्लाजा का भी निरीक्षण किया गया। बोकारो सीमा पर चोपादरु, कुल्ही सिकदरी राँची सीमा पर भी निरीक्षण किया।
मांडू थाना के पास हजारीबाग सीमा के पास भी निरीक्षण किया और अधिकारियों का लगातार जांच करने का निर्देश दिया गया। किसी भी संदिग्ध वाहन को देखते ही उसकी तलाशी ली जा रही है। डिक्की के अलावा अंदर भी जांच पड़ताल किया जा रहा है ताकि अवैध समान की आवाजाही एक जगह से दूसरी जगह ना हो।
एसपी अजय कुमार ने स्टेटिक सर्विलांस टीम द्वारा किए जा रहे वाहन जांच पंजी की समीक्षा की और उन्हें चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों से अवगत कराया। उन्होंने निर्देश दिया कि छोटे-बड़े सभी वाहनों की जांच की जाए और अगर किसी वाहन से आपत्तिजनक सामग्री या अवैध राशि बरामद होती है, तो उसे जब्त कर तत्काल जिला प्रशासन को सूचित किया जाए।