झारखण्ड के कुख्यात अपराधी अमन साहू को कड़ी सुरक्षा के बीच छत्तीसगढ़ पुलिस चाईबासा जेल से रायपुर ले गई…
चाईबासा।झारखण्ड के चाईबासा जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू को चाईबासा जेल से छत्तीसगढ़ पुलिस प्रोडक्शन वारंट के तहत् अपने साथ रायपुर ले गई। रविवार की देर रात छत्तीसगढ़ पुलिस कड़ी सुरक्षा के साथ कुख्यात अपराधी अमन साहू को अपने साथ ले गई। अमन साहू पर तीन माह पहले रायपुर में तेलीबांधा थाना क्षेत्र में एक कारोबारी के दफ्तर के बाहर फायरिंग करने जैसे गंभीर आरोप हैं,जिसके चलते पुलिस उसे रायपुर लाकर आगे की जांच करेगी।रायपुर क्राईम ब्रांच की एक दर्जन सदस्यीय टीम चाईबासा आई थी।गौरतलब है, कि अमन साहू को प्रोटेक्शन वारंट में रायपुर लाने स्थानीय पुलिस कोर्ट से पांच से छह बार प्रोटेक्शन हासिल कर चुकी है, लेकिन अब तक अमन को रायपुर नहीं लाया जा सका था।
जेल में बंद कुख्यात अपराधी अमन साहू को पिछले ढाई साल में नौ बार एक जेल से दूसरे जेल में शिफ्ट किया गया। इसके बाद भी उसका आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है।अमन साहू जेल से ही अलग-अलग जिलों के कारोबारियों को लगातार धमकी देने और रंगदारी वसूलने का काम करता रहा है। दो महीने पहले अमन साहू ने हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को बंदी पत्र लिखकर दावा किया था कि उसकी हत्या की साजिश रची जा रही है।उसने आरोप लगाया कि साजिश में पुलिस अफसर, कोयला माफिया व राजनेता शामिल हैं। साजिश के तहत उसे एक से दूसरे जेल में शिफ्ट किया जा रहा है।
अमन साहू गैंग का सुनील मीणा, जिसको गिरफ्तार करना झारखंड पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है।सुनील मीणा मूल रूप से राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के घडसाना के नयी मंडी का रहने वाला है।सुनील लॉरेंस बिश्नोई गैंग के विश्वस्त लोगों में रह चुका है। वर्क वीजा पर भारत से मलेशिया गया सुनील कुआलालंपुर में रहने के दौरान लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रोहित गोदारा, गोल्डी बरार और संपत नेहरा के जरिए लॉरेंस के संपर्क में आया और मलेशिया से ही अपराध की दुनिया में अपनी जड़े जमाने लगा।वह लॉरेंस बिश्नोई के इशारे पर राजस्थान और पंजाब के कई जिलों में हत्या, रंगदारी वसूली, फायरिंग जैसे घटनाओं को अंजाम दिलाने लगा है।