ट्रेन से कटकर युवक की मौत,छानबीन में जुटी है पुलिस

 

पलामू।झारखण्ड के पलामू जिले में रेलवे के सीआईसी सेक्शन के डाल्टनगंज और गढ़वा रोड रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेन से कट कर एक युवक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के नावाटोली के रहने वाले सन्नी अंसारी के रूप में हुई है।सन्नी का शव कजरी और राजहरा के बीच बरामद हुआ है। पुलिस अनुसंधान कर रही है कि यह हादसा है या फिर आत्महत्या।

पाड़वा थाना की पुलिस ने सन्नी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में अनुसंधान शुरू किया है।पुलिस ने सन्नी के पास एक रेलवे टिकट बरामद किया है, जिसमें डाल्टनगंज से डेहरी तक की यात्रा का जिक्र है। परिजनों के अनुसार सन्नी अंसारी गुरुवार की रात राँची सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस से डेहरी जाने की बात बोल घर से बाहर निकला था। सुबह पुलिस के द्वारा सूचना दी गई कि उसका शव रेलवे ट्रैक से बरामद किया गया है।

पड़वा थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ है।इसी सूचना के आलोक में पड़वा थाना की पुलिस मौके पर गई थी।बाद में शव की पहचान मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के रहने वाले सन्नी अंसारी के रूप में हुई। पड़वा थाना प्रभारी चंद्रशेखर यादव ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल भेज दिया है। पुलिस मामले में आगे की छानबीन कर रही है। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं, परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है।