Ranchi:रिम्स में कैंसर विभाग के लिफ्ट में महिला डॉक्टर से छेड़खानी,आरोपी गिरफ्तार,भेजा गया जेल
राँची।झारखण्डर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स के कैंसर विभाग की एक महिला जूनियर रेजिडेंट नॉन एकेडमिक डॉक्टर से लिफ्ट में छेड़खानी करने का मामला सामने आया है।डॉक्टर के शोर मचाने पर आरोपी को पकड़ लिया गया।मामला दर्ज होने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
बता दें कि महिला चिकित्सक के साथ यह घटना तब घटी जब वह अपनी ड्यूटी की रिपोर्ट करने जा रही थी। रिम्स जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन से मिली जानकारी के अनुसार मौके पर ही आरोपी को पकड़ लिया गया और उसे रिम्स के इंटीग्रेटेड पुलिस कंट्रोल रूम ले जाया गया, जहां से उसे बरियातू थाना भेज दिया गया। पूरी घटना की जानकारी जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने ऑन्कोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ अजीत को दे दी है।
रिम्स में महिला जूनियर डॉक्टर्स के साथ लिफ्ट में छेड़खानी मामले की जानकारी देते हुए बरियातू थाना की ओर से बताया गया कि रिम्स की ओर से एक मामला दर्ज कराया गया है।इस मामले में आरोपी जो खुद को मधुपुर का रहने वाला बता रहा है उसे सुसंगत धाराओं में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा भेज दिया गया है।
वहीं छेड़खानी की घटना से आक्रोशित रिम्स के जूनियर डॉक्टरों ने रिम्स प्रबंधन से कुछ मांगें की हैं।
1.सभी लिफ्टों में लिफ्टमैन की उपस्थिति की अनिवार्यता
2.एक मरीज़ के साथ सिर्फ 1 अटेंडेंट की पॉलिसी का कड़ाई से पालन हो
3.सुरक्षा गार्डों की संख्या बढ़ायी जाए। कैंसर रोग विभाग में अभी गार्डों की संख्या बेहद कम है। क्योंकि वर्तमान संख्या अपर्याप्त है।मांगें पूरी नहीं होने पर JDA ने पेन डाउन स्ट्राइक की बात कही थी।