Ranchi:कोलकाता से ऑडिट करने आई महिला सहकर्मी को गलत नियत से कोल्डड्रिंक में नशे की दवा देने की कोशिश, केस दर्ज …

 

राँची।राजधानी राँची के चुटिया थाना में कोलकाता की रहने वाली महिला ने अपने सहयोगी के विरुद्ध गलत नियत से कोल्डड्रिंक में नशा मिलाकर पिलाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि वे लोग झारखण्ड एजुकेशन प्रोजेक्ट काउंसिल रांची में 23 से 29 जून तक ऑडिट करने के लिए आए थे। ऑडिट करने के दौरान उन्हें अलग अलग जगहों में रूकने के लिए व्यवस्था की गई थी। 30 जून को वापसी के दिन उन्हें कुछ घंटों के लिए स्टेशन रोड में रूकना पड़ा। उनके सहयोगी ने रूकने के लिए एक होटल में कमरा बुक कराया। कमरे में सहयोगी ने उन्हें कोल्डड्रिंक में नशे की दवा मिलाकर पिलाने की कोशिश की। जबरन उन्हें कोल्ड ड्रिंक पिलाया गया। जब उनकी तबियत बिगड़ने लगी तो वे किसी तरह से होटल से निकली और रेलवे स्टेशन पहुंची। फिर पुलिस की मदद से कोलकाता पहुंची। कोलकाता में ठीक होने के बाद 16 अगस्त को उन्होंने चुटिया थाना में उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।