Jharkhand:होमगार्ड के लिए खुशखबरी, गृह विभाग का आदेश,होमगार्ड के जवान को मिलेंगे रोज 1088 रुपये…
राँची।झारखण्ड में होमगार्ड कर्मियों के लिए खुशखबरी है। राज्य सरकार ने पुलिसकर्मियों के समकक्ष दैनिक कर्तव्य भत्ता और प्रशिक्षण भत्ता देने का फैसला लिया है।अब शहरी और ग्रामीण गृह रक्षकों को 500 रु. दैनिक कर्तव्य भत्ता की जगह पुलिसकर्मियों के समकक्ष भत्ता की राशि बढ़ाकर 1,088 रु. कर दी गई है। गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के संयुक्त सचिव राधेश्याम प्रसाद के हवाले से इस बाबत संकल्प भी जारी कर दिया गया है।विभाग के मुताबिक 8 मार्च 2019 को संकल्प जारी कर दैनिक कर्तव्य भत्ता और प्रशिक्षण भत्ता 500 रु. किया गया था। वर्तमान ने W.P.(S)NO. 582/2017 में अजय प्रसाद एवं अन्य बनाम झारखण्ड सरकार मामले में 25 अगस्त 2017 को पारित कोर्ट ऑर्डर के तहत होमगार्ड को पुलिसकर्मियों के समकक्ष भत्ता दिया जाना था। जो सरकार के समक्ष विचाराधीन था। अब यह आदेश संकल्प की तारीख से प्रभावी होगा।बजट में इस बाबत जरुरी राशि का उपबंध किया जाएगा।अब इस संकल्प में गजट में प्रकाशित कर सभी विभागों और महालेखाकार को प्रेषित किया जाएगा।मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अनुमोदन के बाद संकल्प को जारी किया गया है।