गैंगस्टर अमन साहू की महिला सहयोगी पम्मी गिरफ्तार, फायरिंग के लिए पैसे और हथियार का करती थी इंतजाम…
राँची।छत्तीसगढ़ पुलिस ने झारखण्ड एटीएस की मदद से कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू गिरोह की महिला सदस्य पम्मी को गिरफ्तार किया है।पम्मी कुख्यात आकाश राय की प्रेमिका बताया जा रहा है।।कुख्यात अमन साहू गिरोह के गुर्गों को हथियार, पैसा व अन्य तरह की मदद मुहैया कराती थी।
झारखण्ड एटीएस व कई राज्यों की पुलिस की जांच में यह स्पष्ट हो गया है कि कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई व अमन साहू मिलकर काम कर रहे हैं।लॉरेंस व बिश्नोई के गुर्गे भी दोनों गिरोह के लिए काम कर रहे हैं।पम्मी अमन गैंग की ओर से गिरोह के शूटरों को पैसा व हथियार मुहैया कराती थी।जुलाई माह में गिरोह ने छत्तीसगढ़ के एक बड़े व्यवसायी के आवास के बाहर फायरिंग की थी।छत्तीसगढ़ पुलिस की जांच में पता चला कि वारदात को अमन गैंग ने अंजाम दिया था। छत्तीसगढ़ में फायरिंग की घटना गिरफ्तार पम्मी के सामने ही की गयी थी और पैसा व हथियार पम्मी ने ही मुहैया कराया था। झारखण्ड एटीएस एसपी ऋषभ झा ने पम्मी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
13 जुलाई को अमन और लॉरेंस गैंग ने छत्तीसगढ़ की पीआरए बर्बरीक और आरकेटीसी कंपनी के दफ्तर के बाहर फायरिंग की थी।बाद में फायरिंग की तस्वीर सोशल मीडिया पर भी अपलोड की गई थी और दोनों को धमकी दी गई थी कि जब तक रंगदारी नहीं देंगे, उन्हें काम नहीं करने दिया जाएगा। गैंग ने कंपनी के अधिकारियों पर जानलेवा हमला करने की तैयारी कर ली थी, लेकिन उससे पहले ही झारखण्ड एटीएस की मदद से छत्तीसगढ़ पुलिस ने अमन और लॉरेंस गैंग के पांच गुर्गों को गिरफ्तार कर लिया।पूरी घटना के पीछे पम्मी का खास हाथ था, जिसके बाद से छत्तीसगढ़ पुलिस पम्मी की तलाश कर रही थी।
गिरफ्तार पम्मी गैंगस्टर अमन साहू की बेहद करीबी और कुख्यात अपराधी आकाश राय की प्रेमिका बताई जाती है।आकाश राय फिलहाल झारखण्ड के सिमडेगा जेल में बंद है। साल 2021 में उसे भारी मात्रा में हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया था।