गुमला पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का किया पर्दाफाश,9 बाइक बरामद, दो शातिर चोर गिरफ्तार

गुमला।झारखण्ड के गुमला जिले जे सिसई पुलिस ने बुधवार को गुप्त सूचना पर बघनी गांव से चोरी के नौ बाइक के साथ चोरी में शामिल उसी गांव के दो अभियुक्त शहनवाज अंसारी (23) व तेजारुल अंसारी (20) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं दो मुख्य आरोपी बघनी गांव निवासी रकीम अंसारी (33) व साहब अंसारी (25) अभी पुलिस के गिरफ्त से दूर है। एसडीपीओ गुमला सुरेश प्रसाद यादव ने सिसई थाना में प्रेस वार्ता कर बताया कि गुप्त सूचना पर बघनी गांव निवासी शहनवाज अंसारी के घर छापेमारी की गई। जहां से एक बाइक बरामद किया गया। शहनवाज को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने चोरी की बात स्वीकारते हुए चोरी में शामिल अन्य चोरों की पहचान बतलाई। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने छापेमारी कर रकीम अंसारी के घर से 4, साहब अंसारी के घर से 3 व तेजारुल अंसारी के घर से 1 मोटरसाईकिल के साथ कई फर्जी आरसी बुक बरामद किया है। तेजारुल को भी पुलिस ने मौके से हिरासत में लेने में कामयाब रही।

एसडीपीओ ने आगे बताया कि सभी बाइक में फर्जी नम्बर लगा हुआ है। इन लोगो के द्वारा जिस कम्पनी का बाइक होता था उसी कम्पनी के दूसरे बाइक का नम्बर प्लेट लगाकर ग्राहक को बेच दिया जाता था। रकीम और साहब अंसारी पूर्व में हत्या के मामले में जेल जा चुके हैं। अभी बाइक चोरी के मामले मे दोनो फरार है, जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।