Ranchi:बकरी चोरी के आरोप में युवक की हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा….
राँची।जिले के टाटीसिलवे थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र में हुए पिठौरिया निवासी अख्तर अंसारी की हत्या मामले का उद्भेदन करते हुए आरोपी वेद व्यास महतो,पिता स्वर्गीय सौहरैया महतो एवं अजीत कुमार महतो (दोनों महिलौंग टाटीसिलवे निवासी) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत हरातू वन विभाग प्रशिक्षण केंद्र के समीप रिंगरोड के किनारे से 7 जुलाई की सुबह पिठौरिया काटमकुली निवासी अख्तर अंसारी का शव बरामद किया था।मृतक के सर एवं पैरों में चोट के निशान थे।मृतक के भतीजे ईरशाद अंसारी के बयान पर विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। डीएसपी मुख्यालय प्रथम अमर कुमार पांडेय के नेतृत्व में गठित टीम ने तकनीकी शाखा की सहायता से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
सूत्रों के अनुसार अख्तर तीन अन्य साथियों के साथ बकरी चोरी कर भाग रहा था।अख्तर पकड़ा गया जबकि अन्य तीनों फरार हो गए।ग्रामीणों ने अख्तर की पिटाई कर दी जिससे उसकी मौत हो गई।