जेएसएससी पेपर लीक मामला:परीक्षा एजेंसी सतवत इंफो प्राइवेट लिमिटेड के दो कर्मियों से चल रही है पूछताछ, एक की थी राँची को-ऑर्डिनेशन की जिम्मेदारी,वहीं दूसरे को चेन्नई स्थिति एजेंसी से बनाना था समन्वय

–जेएसएससी के अध्यक्ष से भी एसआईटी जल्द कर सकती है पूछताछ, पेपर कहां से कैसे लीक हुआ अबतक नहीं मिल सकी है कोई ठोस जानकारी, टेक्निकल सेल की भी ली जा रही है मदद

राँची।झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) की झारखण्ड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के पेपर लीक मामले में गठित एसआईटी चेन्नई से लाए गए परीक्षा एजेंसी सतवत इंफो प्राइवेट लिमिटेड के दो कर्मियों से पूछताछ कर रही है। जिन दो कर्मियों से पूछताछ चल रही है उनमें एजेंसी के कर्मी तन्मय और शमशाद आलम शामिल है। इन दोनों की जिम्मेदारी परीक्षा के दौरान को-अॉर्डिनेशन बनाने की थी। एक कर्मी को राँची में जेएससएसी के साथ को-अॉर्डिनेशन बनाने की जिम्मेदारी दी गई थी। वहीं एक को चेन्नई स्थित परीक्षा एजेंसी सतवत इंफो प्राइवेट लिमिटेड से समन्वय बनाना था। पेपर लीक होने के बाद 3 फरवरी दो दोनों कर्मी चेन्नई चले गए थे। जिनसे एसआईटी की टीम लगातार संपर्क में थी। लेकिन दोनों रांची नहीं आ रहे थे। इसलिए दोनों को लाने के लिए राँची से पुलिस अधिकारियों की टीम चेन्नई गई थी। अब दोनों से एसआईटी कई बिंदुओं पर पूछताछ कर रही है। हालांकि अभी तक एसआईटी को पेपर लीक मामले में कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिल सका है कि पेपर कहा से और कैसे लीक हुआ। इधर एसआईटी की टीम जेएसएससी के अध्यक्ष से भी पूछताछ करने की तैयारी में है। एक दो दिन में उनसे भी पूछताछ हो सकती है। इससे पहले एसआईटी ने 8 फरवरी को जेएसएससी के कई पदाधिकारियों से पूछताछ की थी। इसके बाद जेएसएससी के पदाधिकारियों ने एसआईटी के पदाधिकारियों पर आरोप लगाया था कि उनको पूछताछ के नाम पर प्रताड़ित किया जा रहा है।

एसआईटी ने पलामू से दो युवकों को लिया हिरासत में

एसआईटी ने प्रश्नपत्र लीक मामले में पलामू से दो युवकों को हिरासत में लिया है। दोनों युवकों को एसआईटी की टीम राँची लेकर आई है। एसआईटी को जानकारी मिली थी कि इन युवकों के मोबाइल में प्रश्न पत्र के उत्तर थे। इसी मामले में इनसे पूछताछ की जा रही है कि ये इन्हें कहा से मिला। किसने दिया। वहीं एसआईटी की टीम पलामू के ही एक कोचिंग संचालक को भी तलाश कर रही है। उसके घर पर भी एसआईटी की टीम गई थी। लेकिन वह नहीं मिला।