Big Breaking: सरायकेला में कोरोना ने दी दस्तक, जिले में मिला पहला कोरोना मरीज
राँची। कोरोना वायरस ने झारखण्ड में आज एक और जिले में दस्तक दे दी है। कोल्हान प्रमंडल के सरायकेला – खरसावां जिले में भी कोरोना वायरस का पोजिटिव मरीज मिल गया है। अब कोल्हान प्रमंडल के सभी जिलों में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज हो गए हैं। कोल्हान प्रमंडल के सरायकेला – खरसावां जिले में अब तक कोरोना वायरस का पोजिटिव नहीं मिला था, लेकिन मंगलवार को अब यहां भी एक कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है। मंगलवार को अभीतक 3 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। ये तीनों कोरोना मरीज राज्य के तीन जिले जमशेदपुर, लातेहार और सरायकेला जिला का रहने वाले हैं। सरायकेला में पुष्टि किये गए एक कोरोना मरीज के साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 234 हो गया है। इससे पहले जमशेदपुर में भी एक कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है। जमशेदपुर के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रविशंकर शुक्ला द्वारा आज जिले में एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति के मिलने की पुष्टि की गई है । संक्रमित व्यक्ति का दिल्ली का ट्रेवल हिस्ट्री है तथा उक्त व्यक्ति को जमशेदपुर पहुंचने के उपरांत संस्थागत क्वारंटाइन में रखा गया था । वहीं कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि होने पर टीएमएच के कोविड वार्ड में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है। जिला प्रशासन अन्य जानकारी भी एकत्रित कर रही है।