झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से 7 घंटे तक ईडी की टीम ने की पूछताछ,फिर कर सकती है पूछताछ ! सीएम ने कहा- हम ना कभी झुके हैं न डरे हैं…..
राँची।झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सात घंटे पूछताछ कर सीएम आवास से ईडी की टीम बाहर निकली। ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन से शुक्रवार की रात 8 बजे तक पूछताछ की।सीएम से ईडी ने बड़गाई अंचल में डीएवी बरियातू के पीछे स्थित 8.46 एकड़ जमीन के संबंध में पूछताछ की।इसके अलावा सीएम से उनके और पारिवारिक सदस्यों द्वारा अर्जित संपत्ति के बारे पूछताछ की। इसके बारे में सीएम ने जानकारी ईडी को दी।हालांकि जो जानकारी सामने आ रही है, कि सीएम पूछताछ के दौरान कई बार असहज महसूस किए।सीएम ने ईडी के सवाल का जो जवाब दिया हैं।अब ईडी इसका मिलान करेगी।इस मामले में ईडी सीएम से एक बार फिर से पूछताछ करेगी।एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि सीएम सोरेन से ईडी की पूछताछ आज पूरी नहीं हो सकी है। ईडी उनसे एक दिन और पूछताछ कर सकती है। हालांकि जांच एजेंसी किस दिन उनसे पूछताछ करेगी यह बाद में तय किया जाएगा। सात घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ करने के बाद ईडी अधिकारी सीएम सोरेन के आवास से वापस लौटे।गौरतलब हैं कि सीएम से पूछताछ करने ईडी की टीम दिन के 1.05 बजे कांके रोड स्थित सीएम आवास पहुंची थी।
इधर पूछताछ के बाद सीएम आवास से हेमंत सोरेन पैदल ही बार निकले।इसके बाद एलपीएन शाहदेव चौक पर कार्यकर्ताओं से मिले।इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए हेमंत ने कहा, सरकार बनने के बाद से षड्यंत्र के जाल बिछाए जा रहे हैं। हम ना कभी झुके हैं न डरे हैं। हेमंत सोरेन हर कार्यकर्ता के साथ खड़ा रहेगा, ये वादा करता हूं।जरूरत होगी तो गोली खा लेंगे लेकिन झूकेंगे नहीं। कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पैदल ही सीएम हाउस के पीछे के गेट से वापस सीएम हाउस चले गये।सीएम के संबोधन के बाद उत्साहित जेएमएम कार्यकर्ताओं ने एलपीएन सहदेव चौक पर पटाखे फोड़े।
#WATCH रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, ''वे(भाजपा) षड्यंत्र के जाल बिछा रहे हैं। सरकार बनाने के बाद राज्य के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ हम लोग इनके षड्यंत्रकारी जालों को कुतरकर आगे बढ़ रहे हैं… अब उनके ताबूत पर हम लोग आखिरी कील ठोकेंगे…आप घबराइए मत… हेमंत… pic.twitter.com/9624i586wB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 20, 2024