राज्यसभा चुनाव-2016 में हार्स ट्रेडिंग मामला:डीजी अनुराग गुप्ता,पूर्व सीएम सहित तीन को मिली क्लिन चिट,महाधिवक्ता के मंतव्य पर राँची पुलिस ने किया केस बंद…
राँची।झारखण्ड में राज्यसभा चुनाव-2016 में हार्स ट्रेडिंग मामले विशेष शाखा के तत्कालीन एडीजी अनुराग गुप्ता और तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास के राजनीतिक सलाहकार अजय कुमार को राँची पुलिस ने क्लिन चिट दे दिया है। ठोस साक्ष्य नहीं मिलने के आधार पर इस केस को राँची पुलिस ने बंद कर दिया है। इस केस के मामले में राँची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने डीआईजी राँची के माध्यम से एडवोकेट जनरल से मंतव्य मांगी थी।बताया गया था कि इस केस में अनुसंधान के दौरान कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिला है।महाधिवक्ता से मंतव्य मिलने के बाद साक्ष्य नहीं होने की वजह से केस बंद करने का आदेश सिटी एसपी ने केस के अनुसंधान पदाधिकारी को जारी किया है। हालांकि निर्देश में यह भी लिखा है कि भविष्य में अगर कोई ठोस साक्ष्य मिलता है तो इस केस का पुन:अनुसंधान किया जा सकता है। उल्लेखनीय हो कि हार्स ट्रेडिंग मामले में जगन्नाथपुर थाने में मार्च 2018 में गृह विभाग के अपर सचिव ने प्राथमिकी दर्ज कराया था। मामले में पांच साल से भी अधिक समय तक चले अनुसंधान के बाद राँची पुलिस को इस केस में कोई साक्ष्य नहीं मिला।
एमवी राव ने भी अनुराग गुप्ता को विभागीय जांच में दी थी क्लिन चिट
हार्स ट्रेडिंग मामले में डीजी अनुराग गुप्ता को विभागीय जांच में भी क्लिन चिट मिल चुका है। विभागीय कार्रवाई संचालन पदाधिकारी डीजी एमवी राव ने (सेवानिवृत्ति) 30 सितंबर 2021 को राज्य सरकार को अपनी अंतिम रिपोर्ट सौंप दी थी। इस रिपोर्ट में एडीजी अनुराग गुप्ता के विरुद्ध कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिलने के कारण उन्हें क्लिन चिट दी थी। जगन्नाथपुर थाने में दर्ज प्राथमिकी के आरोपी एडीजी अनुराग गुप्ता पर चल रही विभागीय जांच सितंबर 2021 में पूरी हो गई थी।