मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने ईडी को भेजा पत्र,आरोप बताएं,सहयोग के लिए तैयार,समन की जानकारी उनसे पहले मीडिया तक पहुंचाई जाती….
राँची।प्रवर्तन निदेशालय के राँची स्थित कार्यालय में मंगलवार की दोपहर 1.35 बजे सीएम सचिवालय का एक कर्मी पत्र लेकर ईडी के दफ्तर पहुंचा। सीएम सचिवालय से आए कर्मी सूरज कुमार ने ईडी को पत्र सौंप दिया।जानकारी के मुताबिक, सीएम की तरफ से इस बार ईडी को जो पत्र भेजा गया है, उसमें कहा गया है कि वह एजेंसी के साथ सहयोग के लिए तैयार हैं। लेकिन पहले उन्हें यह बताया जाए कि आखिर एजेंसी उन्हें किसलिए बुला रही है।वहीं उन्होंने यह भी कहा है कि समन की जानकारी उनसे पहले मीडिया तक पहुंचाई जाती है, जिसकी वजह से उन्हें मीडिया ट्रायल का सामना करना पड़ रहा है।इडी उन्हें बार-बार समन कर रही है, जबकि उन्होंने सभी मामलों में अपना पक्ष स्पष्ट रूप से पहले ही रख दिया है।इसके साथ ही उन्होंने अपने पत्र में एक बार फिर यह लिखा है कि एजेंसी का समन राजनीति से प्रेरित है और बार-बार समन भेजकर उनकी छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही है। सीएम ने अपने पत्र में एजेंसी (ED) से यह आग्रह है कि ईडी उनके खिलाफ फिलहाल कोई कार्रवाई न करे।