बोकारो:नक्सलियों ने एक व्यक्ति की हत्या कर दी,छोड़ा पर्चा,पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया गया..
बोकारो।झारखण्ड के बोकारो जिला के चतरोचटी थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने एक व्यक्ति की हत्या कर दी।घटना चुटे पंचायत के अमन पहाड़ के तलहटी पर बसे दंडरा गांव की है।बता दें कि दंडरा नक्सल प्रभावित क्षेत्र है।शख्स की हत्या करने के बाद नक्सलियों ने शव को मृतक के आवास के कुछ ही दूरी पर फेंक दिया।मृतक की पहचान 45 वर्षीय सुखराम मांझी के रूप में हुई है, जो पूर्व वार्ड सदस्य था। फिलहाल, अपने गांव में मुर्गे की दुकान चलाता था। घटना को मंगलवार शाम के करीब सात से आठ बजे के बीच अंजाम दिया। नक्सलियों ने खुद घटना का जिम्मा लेते हुए कुछ पोस्टर छोड़े।
नक्सलियों ने घटनास्थल जो पोस्टर छोड़े हैं,उसमें मृतक पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया गया है।साथ ही लोगों को यह धमकी भी दी गई कि पुलिस की मुखबिरी करने वालों को मौत के घाट उतार दिया जाएगा।घटना के संबध में चतरोचटी।थाना के थाना प्रभारी नीरज कुमार ने कहा कि।नक्सली घटना सूचना मिली है, जिस जगह घटना को अंजाम दिया गया है।सुरक्षा की दृष्टिकोण से वहां रात को जाना उचित नहीं था।थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के सबंध में वरीय अधिकारी को सूचना दी गयी।वहीं,बुधवार की सुबह पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुँचे।मामले की छानबीन की जा रही है।