Ranchi:जुआ अड्डा से गिरफ्तार हुए एक एएसआई सहित 9 पुलिसकर्मी को एसएसपी ने किया सस्पेंड,5 जैप जवानों के निलंबन की अनुशंसा,बीते दिनों 14 पुलिसकर्मी सहित 20 लोग धराया था….

 

–गिरफ्तार पुलिसकर्मी सस्पेंड, 5 जैप जवानों के निलंबन की अनुशंसा

–मिसिर गाेंदा में जुआ खेलते 14 पुलिसकर्मी समेत 20 लाेगाें काे पकड़ी थी पुलिस, हाजत में दिनभर रखा था बंद

राँची।राजधानी राँची के गोंदा थाना क्षेत्र स्थित मिसिर गाेंदा में जुआ खेलते पकड़े गए जिला बल के एक एएसआई समेत 9 पुलिसकर्मियाें काे एसएसपी चंदन सिन्हा ने मंगलवार काे सस्पेंड कर दिया है। वहीं जुआ खेलने में शामिल जैप के 5 जवानाें काे भी निलंबित करने के लिए एसएसपी ने जैप कमांडेंट काे पत्राचार किया है। पुलिस जांच में इस बात की जानकारी मिली है कि जिला बाल में एएसआई के रैंक पर तैनात अरुण ही 8 हजार प्रतिमाह के किराए पर कमरा लेकर जुआ खेला रहा था। अरुण अपने कमरे में तीन शिफ्ट में जुआ खेलाता था और प्रत्येक शिफ्ट के लोगों से एक हजार की वसूली करता था। ऐसे में वह प्रतिमाह 90 हजार की कमाई कर रहा था। मालूम हाे कि 25 नवम्बर की रात एसएसपी के निर्देश पर मिसिर गाेंदा में पुलिस टीम ने छापेमारी कर जुआ खेलते 20 लाेगाें काे पकड़ा था। इनके पास से 3.61 लाख भी बरामद किया गया था। पकड़े गए लाेगाें का सत्यापन किया गया ताे पता चला कि इनमें जिला बल के एक एएसआई और 8 जवान समेत 14 पुलिसकर्मी हैं जाे अलग-अलग जगहाें पर ड्यूटी में तैनात हैं। पकड़े गए जैप के 5 जवान ताे वीवीआईपी ड्यूटी में लगे थे। ड्यूटी खत्म हाेते ही सभी जुआ खेलने पहुंचे थे जिसे पुलिस ने पकड़ लिया। 14 पुलिसकर्मी समेत सभी 20 जुआरियाें काे 12 घंटे तक गाेंदा थाना हाजत में बंद कर रखा गया था।

पुलिस लाईन में रहकर जुआ खेलने वाले जिला बल के ये पुलिसकर्मी हुए सस्पेंड

१.रंजन कुमार,पिता लालबिहारी पासवान,लातेहार

२.सुजित कुमार शर्मा, पिता- कपिलदेव शर्मा, पता – साहेबगंज के तीनपहाड़ स्थित बभनगामा

३.अरुण महतो, पिता- स्व. गणेश महतो, पता – लाेहरदगा के सेन्हा स्थित बरही

४.मनोज कुमार सिंह, पिता- अक्षयबर नाथ सिंह, पता – गढ़वा के खराैधी स्थित चंदना

५.राजेन्द्र प्रसाद सिंह, पिता- स्व. नारायण प्रसाद सिंह, पता – गाेड्डा के हनवारा स्थित कला डुमरिया

६.रितेश कुमार यादव, पिता – स्व. भाेला यादव, पता – पलामू के छतरपुर स्थित खोडी

७.दिनेश कुमार यादव, पिता – स्व. धर्मदेव यादव, पता – भाेजपुर के बिहिया स्थित उमरॉवगंज

८.अरुण राय, पिता- स्व. कार्तिक प्रसाद, पता – देवघर के सारवां स्थित तेलडीहा

९.राजेश कुमार, पिता – स्व. माेहन कुमार, पता – सिमडेगा स्थित जलडेगा

वीवीआईपी ड्यूटी में लगे इन जवानाें काे सस्पेंड करने के लिए कमांडेंट काे किया गया पत्राचार

१.राज बहादुर थाप्पा, पिता-कृष्ण बहादुर थाप्पा, पता – डाेरंडा के पुराना लाईन स्थित विशप गर्ल्स स्कूल के विपरीत।

२.राज कुमार सोनार, पिता – स्व. बल बहादुर सोनार, पता – डाेरंडा स्थित धोबी लाईन।

३.अभिषेक कुमार चाैबे, पिता – श्रीचंद्र भूषण चाैबे, पता – पाकुड़ के पाकुड़िया स्थित राजदा।

४.रवि थापा, पिता – स्व. राम बहादुर थापा, पता – डाेरंडा स्थित मंदिर लेन

५.सोम खड़का, पिता – स्व. लाेक खड़का, पता – डाेरंडा स्थित मंदिर लेन।

पुलिसकर्मियाें के साथ ये आम लाेग भी खेल रहे थे जुआ जिनके खिलाफ भी दर्ज हुई है प्राथमिकी

१.राजन कुमार, पिता – जगदीश प्रसाद, पता – गाेंदा स्थित डेम राेड।
२.सिलन मुंडा, पिता – बाल किशुन मुंडा, पता – ओरमांझी स्थित सदमा।
३.राम सागर सिंह, पिता – सनकिशोर सिंह, पता – ओरमांझी स्थित मायापुर।
४.अर्जुन कुमार साहु, पिता – कमलनाथ साहु, पता – कांके स्थित हाेचर
५.अवधेश पांडे, पिता – स्व. हंसनाथ पांडे, पता – जगन्नाथपुर के सेक्टर 2 स्थित ओल्ड विधानसभा के समीप।
६.साेनु कुमार, पिता – जगदीस प्रसाद, पता – कांके के सर्वाेदय नगर स्थित राेड नंबर 6