तेज रफ्तार में स्कॉर्पियो ने ट्रक में पीछे से मारी ज़ोरदार टक्कर,महिला सहित दो घायल….

राँची।जिले के तमाड़ थाना क्षेत्र के एनएच 33 तमाड़-रायडीह मोड़ पर फ्लाईओवर के ऊपर स्कॉर्पियो ने एक ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार महिला रेशमी झा गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं चालक राहुल कुमार को हल्की चोट आयी। घटना मंगलवार की सुबह छह बजे की है। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। महिला हजारीबाग से जमशेदपुर टीएमएच में इलाज कराने जा रही थी। पुलिस ने घायलों को 1033 एंबुलेंस से तमाड़ सीएचसी भेजा। सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया।

error: Content is protected !!