राँची नगर निगम ने 2801 करोड़ का बजट किया पेश, मेयर ने कहा-राँची के विकास को मिलेगी गति
राँची।राँची नगर निगम ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 2801 करोड़ का बजट पारित किया है।नगर निगम बोर्ड की बैठक में सभी पार्षदों की मौजूदगी में बजट को पारित किया गया। मेयर आशा लकड़ा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में राँची नगर निगम ने आम जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए बजट पास किया है।इस बजट के राँची के विकास को गाति मिलेगी।मेयर आशा लकड़ा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 विभिन्न मदों से 284.53 करोड़ रुपये आय का लक्ष्य रखा गया है।कर संग्रह से 108.23 करोड़, निगम संपत्ति से किराया/शुल्क एवं उपयोगिता कर से 106.56 करोड़, बिक्री एवं किराया से 3.06 करोड़, राजस्व अनुदान एवं अंशदान से 50.75 करोड़, बैंक एवं इन्वेस्टमेंट से ब्याज 4.63 करोड़, निबंधन शुल्क या इसके क्षतिपूर्ति के लिए सरकारी सहायता से 6.06 करोड़ व अन्य मद से प्राप्तियों का लक्ष्य 4.63 करोड़ रुपये रखा गया है।उन्होंने यह भी बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में शहरी विकास के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत केंद्र और राज्य सरकार से कुल 1662.72 करोड़ रुपये प्राप्त होगें और इसके विरुद्ध 1660.21 करोड़ खर्च करने का लक्ष्य रखा गया है। मेयर ने बताया कि राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत शहरी गरीबों के विकास और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र प्रायोजित योजना के तहत व्यक्तिगत ऋण, समूह ऋण, कौशल विकास/प्रशिक्षण कार्यक्रम व शहरी गरीबों को संगठित करने के लिए सामुदायिक संरचना का निर्माण करना है।निगम के बजट बैठक के समय मौजूद राजसभा सांसद महुआ माझी ने कहा कि सभी पार्षदों की तरफ से उन्हें पत्र दिया गया है।वह कोशिश करेंगी कि मुख्यमंत्री उन्हें मिलने का वक्त दें ताकि 27 अप्रैल को समाप्त होने वाले कार्यकाल के बाद भी उन्हें एक्सटेंशन के तौर पर 6 माह का समय मिल सके।वहीं, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि इस बार का बजट आम जनता के सभी आवश्यकताओं को देखते हुए पारित किया गया है। उम्मीद है कि बजट से अंतिम व्यक्ति तक को लाभ पहुंचेगा।
इधर नगर निगम बोर्ड की बैठक में बजट पर चर्चा शुरू होने से पहले ही पार्षदों ने जोरदार हंगामा करना शुरू कर दिया।पार्षदों ने मांग की कि बोर्ड कमिटी भंग होने से पहले जनता की आम समस्याओं को लेकर बैठक की जाए। इसे लेकर सभी पार्षदों ने जमकर हंगामा किया।आश्वासन के बाद बैठक शुरू हो सकी।